MP Cabinet Meeting: बजट से पहले मोहन कैबिनेट की बैठक, इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

भोपालः MP Cabinet Meeting मध्यप्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार आज अपना दूसरा बजट पेश करेगी। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा लगातार 7वीं बार बजट पेश करेंगे। बजट से पहले कैबिनेट की बैठक होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में यह बैठक विधानसभा में सुबह 9.30 बजे से होगी। इस बैठक में बजट सहित कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है।
Read More : MP Budget 2025: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा पेश करेंगे बजट, हो सकते हैं बड़े ऐलान, इन योजनाओं पर रहेगा फोकस
बजट से पहले मंदिर में पूजा करेंगे वित्त मंत्री
MP Cabinet Meeting विधानसभा में आज सुबह 11 बजे वित्त मंत्री देवड़ा बजट पेश करेंगे। इसके पहले वे कैबिनेट और राज्यपाल से बजट का अनुमोदन कराएंगे। बजट पेश करने के पूर्व देवड़ा पूजन के लिए मंदिर भी पहुंचेंगे। बजट बनाने वाली वित्त विभाग की टीम का साथ उनका फोटोशूट भी होगा।
हो सकते हैं ये बड़े ऐलान
बताया जा रहा है कि इस बार का बजट 4 लाख करोड़ रुपए से अधिक का हो सकता है। महिलाओं और किसानों के लिए कई बड़े ऐलान हो सकते हैं। इसके अलावा इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी मोहन सरकार का विजन आज पेश होने वाले बजट में दिखाई देगा। गरीब, युवा, किसान और महिलाओं के लिए इस बजट में खास तौर पर मिशन मोड में किए जाने वाले कामों को प्राथमिकता दी जाने वाली है। इसमें पेट्रोल-डीजल पर वैट भी कम करने का ऐलान हो सकता है। बजट में धार्मिक महत्व पर भी खासा फोकस रहेगा।