खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुकान में आग लगने या लगाए जाने से लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

दुर्ग ग्रामीण / धमधा विकासखंड के पथरिया चौक पर आग से जलकर एक दूकान रख हो गई, जिसमे लाखों रूपये के नुकसान की बात सामने आ रही है, आग इतनी भयानक थी की दूकान में रखे सामान के साथ दो मोटरसाइकल भी जलकर ख़ाक हो गई, आग की सूचना पर पुलिस ने फायरब्रिगेट मौके पर पहुची लेकिन जब तक सबकुछ जलकर ख़ाक हो चूका था !

नंदिनी थाना पुलिस आगजनी का मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है, वही दूकान मालिक नागेश्वर का कहना है कि पथरिया सरपंच चन्द्रिका साहू, दिनेश कुर्रे, ममता पटेल, मोहन पटेल और अनुराधा मिश्रा ने दुश्मनी के चलते उसके दूकान में आग लगा दी, दुकान मालिक कहना था कि घटना के दिन उसकी माँ व बच्चा दुकान पर बैठे थे, उसी वक्त ये 5 लोगो ने मिटटी तेल डालकर मेरी दूकान जला दी, जिसके बाद दूकान में देखते ही देखते जलकर ख़ाक हो गई ! नागेश्वर का कहना है कि इस घटना के कई गवाह मौजूद है, वही इस मामले में पीड़ित पक्ष ने यह भी बताया है कि ग्राम पंचयत सरपंच ने गाव में सभा लेकर उसके दुकान से खरीदी करने वालों पर दस हज़ार रूपये के अर्थदण्ड लगा दिया था, इस पुरे मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने नंदिनी थाना पहुच आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की है !

इस पुरे मामले को लेकर सरपंच चन्द्रिका साहू का कहना है कि आरोप बेबुनियाद है, नागेश्वर के पिता अवैध रूप से शराब बेच रहे थे, जिसको लेकर उनके द्वारा शिकायत की गई थी और पुलिस ने उनके पिता को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जिसको लेकर ये लोग इस तरह से साजिश कर उनके ऊपर आरोप लगा रहे है !

मामले को लेकर एसडीओपी अभिसेख झा ने बताया कि मामले में अभी आगजनी दर्ज कर जांच की जा रही है, पीड़ित पक्ष ने जो आरोप लगाए है उन बिन्दुओ को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है !

Related Articles

Back to top button