Uncategorized

IND Vs NZ Final Match Today: वाह.. क्रिकेट के प्रति दीवानगी हो तो ऐसी! चित्रकार ने कुछ इस अंदाज में दिया टीम इंडिया को शुभकामनाओं का तोहफा, देखने वाला हर शख्स कर रहा तारीफ

IND Vs NZ Final Match Today | Source : IBC24

चौधरी शाहनवाज़/अमरोहा: भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की आस में एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला। स्थानीय चित्रकार ज़ुहेंब खान ने भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले बड़े मुकाबले से पहले अपनी कला के ज़रिए टीम इंडिया के लिए प्यार जताया। ज़ुहेंब ने दीवार पर कोयले से शानदार चित्र उकेरकर भारतीय टीम की जीत की कामना की।

read more: Outsourced Employees Protest: आखिर कब होगी आउटसोर्स कर्मचारियों की मांगें पूरी? आज मोहन सरकार के खिलाफ कर रहे आंदोलन, जानें क्या-क्या हैं इनकी डिमांड 

उनकी इस अनूठी कला ने इलाके में हलचल मचा दी, लोग उनकी प्रतिभा की सराहना कर रहे हैं। ज़ुहेंब का कहना है, “यह मेरी तरफ से टीम इंडिया के लिए शुभकामनाओं का एक छोटा सा तोहफा है। उम्मीद है कि आज का मैच भारत के नाम होगा।”

ज़ुहेंब की यह रचनात्मक पहल सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है, जहां लोग उनके जुनून और कला को सलाम कर रहे हैं। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाला ये हाई-वोल्टेज मैच जितना मैदान पर गर्म होगा, उतनी ही टीम इंडिया के लिए लोगों की दुआएं भी!

Related Articles

Back to top button