Uncategorized

#SarkaronIBC24: MP में धर्मांतरण किया तो खैर नहीं! सरकार ने दी फांस की चेतावनी

Government warns of hanging, image source: ibc24

भोपाल: Government warns of hanging, मध्यप्रदेश में धर्मांतरण को लेकर एक बार फिर घमासान मचा है. इस बार ये मुद्दा उठा है कि सीएम मोहन यादव के बयान से..महिला दिवस के मौके पर सार्वजनिक मंच से कहा कि मध्यप्रदेश में अब धर्मांतरण नहीं चलेगा..अगर कोई धर्मांतरण को बढ़ावा देता है तो उसकी सजा फांसी होगी.. सरकार इसके लिए धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम में फांसी का प्रावधान करने की बात कही…

अगर मध्यप्रदेश में कोई धर्मांतरण को बढ़ावा देता है तो उसके लिए अब सजा के तौर पर फांसी मिलेगी.. महिला दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दो दूक कहा कि…एमपी में धर्मांतरण अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा..अगर कोई ये करता है तो उसे बीजेपी सरकार छोड़ेगी नहीं..

read more:  उप्र: राजभवन में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 120 महिलाओं का सम्मान

एक तरफ मुख्यमंत्री ने धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम में फांसी के प्रावधान की बात कही. सूबे में सियासी बयानबाजी का दौर शुरु हो गया.. कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि.. फांसी के प्रावधान से क्या बदल जाएगा..सरकार की नाक के नीचे होने वाले धर्मांतरण मामलों को रोका जा सका है..कांग्रेस के हमलों पर बीजेपी ने भी तीखा जवाब दिया..

धर्मांतरण पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच छिड़ी रार एक तरफ है..लेकिन हकीकत तो ये है कि एमपी में धर्मांतरण के खिलाफ पूरे देश में सबसे कठोर कानून है..बावजूद इसके सूबे में धर्मांतरण केस आने बंद नहीं हो रहे.. अब मोहन सरकार ने कानून में फांसी का प्रावधान करने का ऐलान किया है.. ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या इससे धर्मांतरण का कुचक्र कब थम जाएगा…?

read more: BSC 3rd Year Student Suicide Video: ‘मैं कभी किसी के लिए काफी नहीं हो सकता..’ कॉलेज की तीसरी मंजिल से BSC 3rd ईयर के छात्र ने लगाई छलांग, सुसाइड से पहले लिखा ये नोट

ब्यूरो रिपोर्ट आईबीसी 24

Related Articles

Back to top button