Uncategorized

UP News: पति ने पत्नी के सामने रखी शर्मनाक शर्त, कहा- ‘भाई के साथ बनाओ संबंध, तभी रखूंगा साथ’, मामला जान हैरान हुए लोग

बांदा। UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि, उसके पति और उसके ससुराल वालों के द्वारा उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया  जा रहा साथ ही उस पर अपने पति के भाई के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाया जा रहा है। ऐसा नहीं करने पर उसे तलाक की धमकी दी जा रही है। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू है।

Read More: Karva Chauth Vrat Rules For Unmarried Women: क्या कुंवारी लड़कियां भी रख सकती हैं करवा चौथ का व्रत? जानिए उनके लिए नियम…. 

दरअसल, बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली पीड़ित महिला का निकाह 2017 में महोबा में रहने वाले रईश खान के बेटे फिरोज खान के साथ हुआ था। लेकिन फिरोज खान शादी में दिए हुए दहेज से खुश नहीं था और शादी के कुछ महीनों बाद से ही वह पीड़िता पर दहेज का दबाव बनाता था। उसका कहना था कि, अगर उसे घर में रहना है तो दहेज में बाइक और तीन लाख रुपये लेकर आओ। पीड़िता ने मना किया तो ससुराल वाले उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।

Read More: कल पीएम मोदी सरगुजा के लोगों को देंगे बड़ी सौगात, आजादी के बाद अब पूरा होगा सपना 

इसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत मायके वालों से की। जिसके बाद दोनों पक्षों को पंचायत में बुलाया गया। जहां ससुराल वालों ने अपनी मांग पूरी करने को कहा। पीड़िता के मना करने पर उसे तलाक दे दिया। इसके बाद कुछ महीनों बाद दोबारा पंचायत बुलाई गई जिसमें फिरोज खान ने शर्त रख दी कि, उसके पूरे दहेज लाने होंगे साथ ही उसके भाई के साथ संबंध बनाने होंगे। तब मैं उसे अपनाऊंगा। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक के पास जाकर शिकायत की।

UP News: वहीं इस मामले में पुलिस ने पति फिरोज खान समेत 7 ससुराल पक्ष के खिलाफ तीन तलाक समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की। साथ ही कहा गया कि, आरोपियों को जल्द ही जेल भेजा जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button