Uncategorized

Anupama Written Update 01 March 2025: माही-प्रेम को बेडरूम में इस हालत में पकड़ेगी अनुपमा, जमकर मचेगा बवाल

Anupama Written Update 01 March 2025| Photo Credit: hotstar

मुंबई: Anupama Written Update 01 March 2025: Star Plus के पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को फूल ड्रामा देखने के लिए मिलने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि, माहि एक बार फिर राही के जीवन में जहर घोलने की कोशिश करेगी, लेकिन इस बार अनुपमा उसे ऐसी सजा देने वाली है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा। दरअसल, आज के एपिसोड में राही हल्दी की रस्म से पहले जब प्रेम के कमरे में चेंज करने जाएगी तो दोनों को साथ में थोड़ा सा यादगार वक्त बिताने का मौका मिलेगा। राही प्रेम को वहां से जाने को कहेगी और उसके जाने के बाद जब कपड़ों का बैग खोलेगी तो उसके होश उड़ जाएंगे, वह देखेगी कि बैग में शगुन का वो लहंगा है ही नहीं, जो उसे पहनने को दिया गया था।

यह भी पढ़ें: Tuhin Kanta Pandey SEBI: आईएएस तुहिन कान्त पांडेय ने संभाला SEBI चेयरमैन का पदभार.. मासिक सैलरी और सुविधाएँ जानकर आप भी रह जायेंगे हैरान..

बेडरूम में माही-प्रेम को पकड़ेगी अनुपमा

Anupama Written Update 01 March 2025:  वहीं दूसरी तरफ राही और प्रेम चिंता में लगे हुए होंगे कि, लहंगा कहां गायब हो गया और उसी लहंगे को पहन कर राही प्रेम के कमरे में घूम रही होगी। जब प्रेम उस कमरे में पहुंचेगा तो उसे लगेगा कि राही खड़ी है। वह जाकर राही का लहंगा पहने माही को पीछे से हग कर लेगा आंखें बंद किए हुए माही के साथ बिस्तर पर होगा। इसके बाद अनुपमा और रही यह सब देख लेगी, लेकिन सही वक्त पर अनुपमा की आवाज से प्रेम समझ जाएगा कि जिसे वह राही समझ रहा है, वो असल में उसकी होने वाली साली माही है। अनुपमा की आंखों के सामने वो नजारा घूम जाएगा कि कैसे वनराज शाह ने उसे काव्या के साथ मिलकर धोखा दिया था।

Anupama Written Update 01 March 2025

माही को अनुपमा देगी कड़ी सजा

Anupama Written Update 01 March 2025:  इसके बाद प्रेम और माहि दोनों ही अनुपमा के सामने सफाई देने लगेगे। इस दौरान राही प्रेम को यह कहकर माफ़ कर देगी कि, उसे प्रेम पर पूरा भरोसा है।दूसरी तरफ अनुपमा माही को जमकर लताड़ेगी। अनुपमा माही से राही का लहंगा पहनने की वजह पूछेगी, लेकिन माही के पास इसका कोई ठोस जवाब नहीं होगा, इसके बाद अनुपमा माही को बताएगी की कैसे उसकी मां ने अनुपमा के साथ गलत किया था। अनुपमा कहेगी कि तब बात उसकी थी इसलिए वह बर्दाश्त कर गई, लेकिन आज बात उसकी बेटी की है। वह इसे बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेगी। लेकिन आगे अनुपमा जो कहेगी वो सुनकर माही के पांव तले जमीन खिसक जाएगी।

यह भी पढ़ें: Councillor Ki Pitai Ka Video: पार्षद को युवक ने नाले में गिराकर पीटा, मारपीट का वीडियो देख हर कोई हुआ हैरान 

लीला-मोटी बा में हल्दी के दौरान होगी बहस

Anupama Written Update 01 March 2025:  इसके बाद एपिसोड के लास्ट में अनुपमा कहेगी कि, वह माही को कृष्ण कुंज से निकाल फेंकेगी और उसे अपनी मां काव्या के पास वापस जाना होगा। अनुपमा की बात सुनकर माही गिड़गिड़ाती नजर आएगी और कहेगी कि उसका और कोई नहीं है। सभी रिश्ते यहीं हैं। वह अनुपमा से बार-बार माफी मांगेगी, लेकिन इस बार अनुपमा के जेहन में जानकी बेन की कही वो बात होगी कि माही को प्रेम और राही से थोड़ा दूर रखना। हल्दी की रस्म शुरू होगी और लीला और मोटी बा में हल्दी को लेकर मीठी नोक-झोक देखने को मिलेगी। रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में आगे और क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

Related Articles

Back to top button