Uncategorized

Bhilai Suicide Latest News: भिलाई में रेलवे के स्टेशन मास्टर ने फांसी लगाकर दी जान.. पारिवारिक विवाद के बाद खुद को कमरे में कर लिया था बंद

Railway station master commits suicide in Bhilai

Railway station master commits suicide in Bhilai: भिलाई: पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पंचशील नगर में आज भिलाई-03 रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका शव घर में फांसी के फंदे से झूलता हुआ पाया गया।

Read More: Ban on Chinese apps: ड्रैगन को टाइट करेगा भारत.. गूगल प्ले से हटाए जायेंगे 100 से ज्यादा मोबाइल चाइनीज Apps, आईटी एक्ट तहत कार्रवाई

सूत्रों के अनुसार, मृतक टी. श्याम (58 वर्ष) भिलाई-03 रेलवे स्टेशन में स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत थे और पीपी यार्ड की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। बताया जा रहा है कि पत्नी और बेटे से विवाद के बाद उन्होंने दो दिनों से स्वयं को कमरे में बंद कर लिया था। जब दो दिनों तक उन्होंने दरवाजा नहीं खोला, तो आज दोपहर उनका बेटा पीछे के दरवाजे से कमरे में पहुंचा, जहां उसने अपने पिता को फांसी पर झूलता हुआ पाया। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुरानी भिलाई थाना पुलिस को दी।

Railway station master commits suicide in Bhilai: जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपेला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बताया कि मृतक की बॉडी डीकंपोज़ हो चुकी थी। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि उनका बायां हाथ पहले से फ्रैक्चर था, और एक हाथ पर कांच लगने के निशान भी थे।

Read Also: कारोबारों की जरूरतें पूरी करने के लिए 20 ऑद्योगिक स्मार्ट शहरों का विकास किया जा रहा: गोयल

इस मामले में मृतक की बहन सलोनी ने आरोप लगाया कि मृतक का बेटा और पत्नी मिलकर उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। उन्होंने अपने भाई की हत्या की आशंका जताई है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह आत्महत्या है या हत्या। फिलहाल, पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है और कल फॉरेंसिक टीम जांच के लिए पहुंचेगी।

Related Articles

Back to top button