छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गौठान योजना मे महिलाओं ने श्रमदान कर किया पैरादान,नरूवा, घुरूवा, गरूवा, बारी बचाने चलाई मुहिम

पाटन—तहसील मुख्यालय से लगे गांव पुरातत्व ग्राम तरीघाट के महिलाओ व महिला कमांडो के सदस्यों ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे गौठान योजना के लिए श्रमदान करते हुए पैरादान किया तथा नरूवा, गरुवा, घुरूवा, बारी को बचाने के लिए समाज को संदेश देकर आगे आने प्रेरित किया, गांव के सरपंच गणेश भारती ,परमिला सांगड़े सहित महिलाओं ने गांव के खार से पैरा एकत्र किया तथा किसानों को पैरा नहीं जलाने और उसे गौठान मे दान करने कहा, वहीं नरवा,गरूवा, घुरवा बारी को बचाने के लिए लोगों मे जागरूकता अभियान चलाया, इस मौके पर सरपंच गणेश भारती, महिला कमांडो की अध्यक्ष परमिला सांगड़े, ईश्वर गोस्वामी,पार्वती यादव, असलता साहू,देवगन साहू, केसर साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए

Related Articles

Back to top button