जिले के अधिकतर धान ख़रीदी केन्द्रों में खरीदी रही बंद, टोकन लेकर धान बेचने पहुंचे किसान हुए परेशान
कोंडागाँव । कोंडागाँव जिले के अधिकतर धान खरीदी केंद्र में धान की खरीदी बंद होने के कारण टोकन कटाकर धान बेचने के लिए पहुँचे हुए किसान पूरे दिन परेशान रहे । वहीं अमरावती के धान खरीदी केंद्र के किसान जयप्रकाश नेताम, अनत सेठिया आदी किसान को खरीदी केंद्र से 27 तारीख की खरीदी हेतु टोकन जारी किया गया था उन्होंने बताया कि जैसे ही हम सुबह धान लेकर खरीदी केंद्र पहुंचे, उपार्जन केंद्र में धान की खरीदी ना होने से धान लेकर पहुंचे लगभग 30 किसान घंटो इंतजार करते रहे जो कि ट्रैक्टर से किराए देकर धान बेचने लाए थे, पुनः खरीदी ना होने से धान को वापस लेकर जा रहे। वही फरसगांव खरीदी केंद्र में किसानों ने 4 दिसंबर को जारी टोकन दिखाते हुए कहा 27 दिसंबर को धान लाने के लिए समय दिए थे , धान लाये थे पर आज खरीदी पूरी तरह बंद है। दोपहर तक इंतजार करने के बाद धान लेकर खरीदी केंद्र पहुंचे 15 से 20 किसान धान को वापस लेकर जा रहे हैं।
इस तरिके से धान बेचने को लेकर किसानों को परेशान होता देख अखिल भारतीय नोजवान सभा के सदस्यों ने भूपेश सरकार के खिलाफ सोमवार को धरने पर बैठने का ऐलान कर दिया है।