Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद अमृत स्नान रद्द, अखाड़ा परिषद का फैसला, इधर पीएम मोदी ने सीएम योगी से की फोन में बात

प्रयागराज: Mahakumbh 2025 Live Updates प्रयागराज महाकुंभ में आज मौनी अमावस्या मनाया जा रहा है। मौनी अमावस्या को लेकर लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। देश के कोने-कोने से लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि संगम नोज पर अचानक भीड़ बढ़ने से भगदड़ मच गई है। हालत को देखते हुए अखाड़ा परिषद् ने आज मौनी अमावस्या पर पवित्र स्नान रद्द कर दिया है। सभी 13 अखाड़ों की सहमति के बाद पवित्र स्नान रद्द किया गया।
PM मोदी ने लिया हालातों का जायजा
प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की है। अब तक घायलों के लिए की गई व्यवस्था की समीक्षा की। इसके साथ ही पीएम मोदी ने श्रद्धालुओं को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के लिए भी कहा है।
#MahaKumbh2025 | प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ मेले की स्थिति के बारे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की, घटनाक्रम की समीक्षा की और तत्काल सहायता उपाय करने का आह्वान किया। pic.twitter.com/Ef2NgoWo9r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2025