छत्तीसगढ़
ट्रांसफार्मर का जम्फर कटने से आज 12 मोहल्लों की होगी बिजली गुल, चलेगा मरम्मत कार्य
ट्रांसफार्मर का जम्फर कटने से आज 12 मोहल्लों की होगी बिजली गुल, चलेगा मरम्मत कार्य
देवेन्द्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- डोंगरगढ़- विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दन्तेश्वरीपारा स्थित 200 केवीए ट्रान्सफ़ार्मर का 11000 वोल्ट Y फेस का डीओ जम्फर कट गया है।जिसका सुधार कार्य आज 25 दिसम्बर को सुबह 10:30 से प्रारंभ किया जावेगा। इस
दौरान डोंगरगढ़ के इन्दिरा नगर, टिकरापारा, दन्तेश्वरी पारा, केदारबाड़ी,राधिका नगर, सिविल लाईन, ठेठवार पारा, खुन्टापारा, नाका पारा, गौतम नगर, हाई स्कूल चौक एवं गोलबाज़ार की बिजली गुल रहेगी।यह बिजली केवल सुबह 10:30 बजे से 11:30 बजे तक बंद रहेगी जिसके समय मे आवश्यकतानुसार फेरबदल किया जा सकता है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117