Uncategorized

Khajuraho News : रेलवे स्टेशन का नाम बदलने पर शुरू हुआ विवाद.. लोगों ने लगाए ऐसे आरोप, अब कर रहे ये बड़ी मांग

Khajuraho News | Source : IBC24

खजुराहो। Khajuraho News : सिंगरौली रेल लाईन वाले रेलवे स्टेशन का नाम बदलने पर हुआ विवाद शुरू हो गया है। दरअसल बागेश्वर धाम के पास स्थित रेलवे स्टेशन का नाम दुरिया गंज बदल कर नया नाम किया गया “दरिया गंज” किया गया है। दरिया शब्द को लेकर हुआ विवाद शुरू लोग बोले मुस्लिम इस्लामिक नाम क्यों कर दिया गया। अगर रेल्वे स्टेशन का नाम बदलना ही था तो तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम कर देते, पहले हिन्दी और इंग्लिश में लिखा गया था नाम, अब उर्दू में भी लिखा गया! इस्लामिक कर दिया रेल्वे स्टेशन का नाम ऐसे लोगों ने लगाए हैं आरोप। स्थानीय लोगों ने दरिया गंज स्टेशन का नाम बागेश्वर धाम के नाम से करने की मांग की है।

read more : India Squad For Champions Trophy 2025 : मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में लंबे समय बाद वापसी, सूर्य कुमार यादव को नहीं मिली जगह, जानिए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किन खिलाड़ियों का हुआ चयन

Related Articles

Back to top button