Uncategorized

MP CG Weather Update: सावधान… ठंड से ठिठुर रहा प्रदेश, बर्फीली हवाएं और बढ़ाएगी कंपकपी, अगले 2 दिन छाएगा घना कोहरा, अलर्ट जारी

MP CG Weather Update। Photo Credit: File

MP CG Weather Update: भोपाल। दिल्ली सहित उत्तर भारत में ठंड का असर जारी है। पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाएं अपना कहर ढा रही हैं, तो वहीं कई राज्य शीतलहर और कोहरे की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली में शुक्रवार से चार दिन तक घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में सुबह के समय अधिकांश स्थानों पर घना कोहरा व कुछ स्थानों पर बहुत घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। बात करें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की तो एक बार फिर यहां तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

Read More: Mohan Cabinat Meeting : 24 जनवरी को महेश्वर में होगी मोहन कैबिनेट, बैठक से पहले सीएम मंत्रियों के साथ करेंगे मां नर्मदा का पूजन 

Madhya Pradesh Weather Update

भोपाल में सर्द कोहरा और उत्तर भारत की बर्फ़ीली हवाओं का असर पड़ा रहा है। तापमान में गिरावट आने से राजधानी भोपाल ठिठुर रहा है। यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है।  मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल में अगले 2 दिन घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। वहीं भोपाल, इंदौर-उज्जैन में बादल छाए रहेंगे। इसके बाद 19-20 जनवरी से ठंड का असर फिर बढ़ेगा। इतना ही नहीं जनवरी के आखिरी सप्ताह में भी तेज ठंड पड़ने का अलर्ट जारी किया गया है।  मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा।

Read More: Bharat Mobility Global Expo 2025: आज देश के सबसे बड़े ऑटो इवेंट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, इस दिन से आम जनता कर सकेगी एंट्री, फ्री होगी टिकट 

18 और 19 जनवरी को मध्यप्रदेश का मौसम

मौसम विभाग ने 18 जनवरी से अगले वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने की संभावना जताई है। बर्फीली हवाओं के असर से मध्यप्रदेश में भी ठिठुरन बढ़ेगा। अगले दो दिन प्रदेश के मौसम की बात करें तो 18 जनवरी- ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ, छतरपुर, सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा छाए रहेगा। फिर 19 जनवरी को मौसम साफ रहेगा। हालांकि, सुबह कोहरा छाया रहेगा।  बता दें कि, पिछले 24 घन्टे में नौगांव में दिन का पारा 15.5 डिग्री दर्ज किया गया। कई शहरों में दिन का तापमान 4, से 5 डिग्री सेल्सियस तक कम हुआ।

इन शहरो में दिन का तापमान

खजुराहो में 16 डिग्री, शिवपुरी में 17 डिग्री, टीकमगढ़ में 17.5 डिग्री, रतलाम में 19.5 , गुना में 19.6, रायसेन-सतना में 21.2 , धार-रीवा में 21.4, सीधी में 22.2, नरसिंहपुर में 23.2 डिग्री, मलाजखंड में 23.5 डिग्री और सागर में 23.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।  ग्वालियर में तापमान 18.6 डिग्री भोपाल में 23.4 डिग्री, इंदौर में 22.6 डिग्री, उज्जैन में 20.4 डिग्री और जबलपुर में तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस, वहीं इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन में न्यूनतम तापमान 10 से 14 डिग्री दर्ज हुआ।

Read More: Odisha Cement Factory Accident: सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा.. कंटेनर गिरने से कई टन कोयले में दबे मजदूर, 4 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी 

Chhattisgarh Weather Update

छत्तीसगढ़ में ठंड से हल्की राहत के बाद फिर से सर्द हवाओं को दौर शुरू होने वाला है। कुछ क्षेत्रों में फिर से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम होने के बाद हवा सामान्य स्थिति में आ जाएगी, जिससे ठंड बढ़ेगी। अम्बिकापुर में घने कोहरे से सामान्‍य जनजीवन प्रभावित है। शहर में भारी बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आने वाले दिनों में अच्छी धूप खिलेगी, जिससे ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी, मगर बारिश ने तापमान को और गिरा दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

Related Articles

Back to top button