OPPO Reno 13 Series Price in India: अब गहरे पानी में भी ले पाएंगे फोटोग्राफी का मजा.. OPPO ने भारत में लॉन्च किए दो सुपरहिट स्मार्टफोन, कीमत और फीचर्स उड़ा देंगे होश
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
OPPO Reno 13 Series Price and Specifications: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने भारत में अपनी नई OPPO Reno 13 Series को 9 जनवरी को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन मॉडल OPPO Reno 13 5G और Reno 13 Pro शामिल हैं। दोनों ही फोन कई AI फीचर्स के साथ आते हैं। आइए जानते हैं OPPO Reno 13 5G और Oppo Reno 13 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में..
Read More: OnePlus 13 Series Price in India: 6000mAh बड़ी बैटरी, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट.. वनप्लस ने लॉन्च किया शानदार स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
OPPO Reno 13 Series Price in India
OPPO Reno 13 5G के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। जबकि, OPPO Reno 13 Pro के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है। दोनों ही फोन को दो कॉन्फिगरेशन और दो कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है। वेनिला मॉडल यानी रेनो 13 को आइवरी व्हाइट और ल्यूमिनस ब्लू कलर में, जबकि प्रो मॉडल को मिस्ट लैवेंडर और ग्रेफाइट ग्रे जैसे कलर्स में लॉन्च किया गया है।
OPPO Reno 13 Series की सेल कब शुरू होगी?
इस फोन की सेल 11 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, जिसे आप फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, विजय सेल्स, पूर्विका मोबाइल्स और अन्य मोबाइल स्टोर से खरीद सकते हैं। इसके अलावा ब्रांड एक्सिस बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, आईडीएफसी, फेडरल बैंक, डीबीएस और अन्य जैसे बैंक्स के माध्यम से किए गए पेमेंट पर 10% का इंस्टैंट कैशबैक दे रहा है।
Oppo Reno 13 5G and Pro 5G Specifications
Oppo Reno 13 5G and Pro 5G Display
Oppo के दोनों फोन डुअल सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आते हैं और एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड कलरओएस 15 पर चलते हैं। प्रो मॉडल में 6.83-इंच 1.5K (1272×2800 पिक्सेल) डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज डायनेमिक रिफ्रेश रेट के साथ 450 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। जबकि, स्टैंडर्ड मॉडल में 6.59 इंच का फुल-एचडी प्लस (1256×2760 पिक्सेल) एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 460 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
Oppo Reno 13 5G and Pro 5G RAM and Processor
Oppo के दोनों स्मार्टफोन की मजबूती को लेकर कंपनी का दावा है कि इन स्मार्टफोन्स में एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमीनियम फ्रेम दी गई है। दोनों फोन 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट से लैस हैं, जिन्हें 12GB LPDDR5X रैम और 512GB तक यूएफएस 3 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
Oppo Reno 13 5G and Pro 5G Camera Quality
Oppo Reno 13 Series का कैमरा बहुत ही खास है। दोनों ही फोन में 50 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। प्रो मॉडल में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल का सोनी IMX890 1/1.56 इंच का मेन कैमरा, 3.5x ऑप्टिकल जूम, 120x तक डिजिटल जूम और OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल का JN5 टेलीफोटो सेंसर और 8 मेगापिक्सेल का OV08D सेंसर शामिल है। जबकि, ओप्पो रेनो 13 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है।
Oppo Reno 13 5G and Pro 5G Battery Life
प्रो मॉडल में 80W सुपरवूक वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5800mAh की बैटरी है। जबकि, वेनिला मॉडल में 80W सुपरवूक वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5600mAh की बैटरी है।
Triple IP Rating
Oppo Reno 13 5G सीरीज में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए ये फोन ट्रिपल IP रेटिंग यानी IP66+IP68+IP69 रेटिंग के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि 30 मिनट तक 2 मीटर गहरे पानी में फोटोग्राफी कर सकते हैं। इसमें खासतौर से अंडरवॉटर मोड मिलता है। इन फोन्स में ओप्पो की कस्टम-डेवलप्ड X1 नेटवर्क चिप शामिल है, जिसके बारे में दावा है कि यह बेहतर सिग्नल कवरेज देगी।