Uncategorized
Damoh News: बहु की इस हरकत से परेशान हुआ ससुर, कलेक्टर की जनसुनवाई में की इच्छा मृत्यु की मांग
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2025/01/breaking-news-10-1-12-1-1-2-6-12-sb4vD4-780x470.jpeg)
दमोह : Damoh News: दमोह में कलेक्टर की जनसुनवाई में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ससुर ने अपनी बहू से प्रताड़ित होने के कारण इच्छा मृत्यु की मांग की है। इस मामले में ससुर ने राष्ट्रपति के नाम एक आवेदन सौंपा है, जिसमें उन्होंने अपनी बहू के द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न के कारण अपनी जान देने की अनुमति मांगी है।
Damoh News: यह मामला दमोह जिले का है, जहां कलेक्टर की जनसुनवाई में यह आवेदन सौंपा गया है। ससुर का आरोप है कि उनकी बहू उन्हें प्रताड़ित कर रही है, जिससे उन्हें अपनी जान देने के अलावा कोई और विकल्प नहीं दिख रहा है।
इस मामले में कलेक्टर ने कहा है कि वे इस मामले की जांच करेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा है कि यदि ससुर के आरोप सच हैं, तो उन्हें न्याय मिलेगा और उनकी बहू के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।