छत्तीसगढ़

दुष्कर्म के आरोपी पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार।

थाना सिटी कोतवाली। दुष्कर्म के आरोपी पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार।

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
24 घण्टों के अंदर दुष्कर्म का आरोपी हुआ गिरफ्तार

> शादी करने का प्रलोभन देकर करता था पीड़िता के साथ दुष्कर्म

नाम आरोपी :-

(1) चंद्र प्रकाश भोई पिता घनश्याम भोई निवासी मोहरा हाल मुकाम खमतराई बिलासपुर थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)

गिरफ्तारी दिनांक- 03.01.2025

विवरण :- पीड़िता दिनांक-02.01.2025 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी चंद्र प्रकाश भोई के द्वारा इसे शादी करने का झांसा देकर इसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता था, जो पीड़िता द्वारा शादी करने बोलने पर टाल मटोल करते शादी करने से इंकार कर दिया, की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अप.क्र. – 03 / 2025 आरोपी चंद्र प्रकाश भोई के विरुद्ध धारा-376(2)एन भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अक्षय प्रमोद साबद्रा (भा.पु.से.) के द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में दबिश देकर आरोपी चंद्र प्रकाश भोई को दिनांक 03.01.25 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही पर थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, उनि सीता साहू, आर- नुरूल कादीर, गोकूल जांगडे, धीरेन्द्र सिंह, टंकेश साहू, धीरेन्द्र तोमर का विशेष योगदान रहा है।

Related Articles

Back to top button