छत्तीसगढ़

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक : *माइक्रो फाइनेंस कंपनियों द्वारा महिलाओ के साथ करोड़ो धोखाधड़ी पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों पर हुई कार्यवाही।*

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक : *माइक्रो फाइनेंस कंपनियों द्वारा महिलाओ के साथ करोड़ो धोखाधड़ी पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों पर हुई कार्यवाही।*

*पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान ध्यानकर्षण के जरिए उठाया था मुद्दा।*

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान ध्यानकर्षण के जरिए पूर्ववर्ती सरकार के शासन काल से हो रहे माइक्रो फाइनेंस कंपनियों द्वारा महिलाओ के साथ करोड़ो रु की ठगी/ धोखाधड़ी पर रोकथाम हेतु यह मुद्दा उठाया था। जिस पर कानूनी रूप से कार्यवाही हो रही है। इसके साथ ही प्रदेश के जिलों में अपराधों पर रोकथाम हेतु ठगी/ धोखाधडी के संबध में जिले के सभी बैंको कि शाखा प्रबंधकों कि मीटिंग लेकर निर्देश दिया गया है इसके साथ ही सायबर सेल के माध्यम से सतत निगाह रखी जा रही है।

साय सरकार के नेतृत्व में इस मामले में आरोपियों पर सख्त कार्यवाही कि जा रही है। जिसके अंतर्गत जिला बालोद में 3 आरोपियों कि गिरफ्तारी कि गयी, जिला रायगढ़ में आरोपी डायरेक्टर अखिलेश सिंह, राजू सिंह एवं अन्य 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिला बलरामपुर में मैइक्रो फाइनेंस शाखा में कार्यरत शरीफ अंसारी को गिरफ्तार किया गया, जिला कोरबा में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही थाना डोंडिलोहरा, थाना डौंडी में भी विवेचना कि जा रही है।

इस मामले को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस तरह पिछली सरकार के चलते छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका था इससे स्पष्ट है कि यह पूर्ववर्ती सरकार के संरक्षण के बिना असंभव है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने पूरे छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार का आतंक मचा रखा था। किन्तु भाजपा के शासन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्त्व में साय सरकार ने महिलाओं के दुख पीड़ा को समझते हुए जिम्मेदार व्यक्तियो पर सख्त कार्यवाही कर रही है इससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा जिस प्रकार से लाखों करोड़ो कि ठगी धोखाधड़ी की जा रही है उस पर अंकुश लगेगी और निश्चित रूप से इसका एक बड़ा परिणाम सभी के सामने दिखाई देगा। भाजपा के शासनकाल में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महतारी वंदन योजना चला रही, केंद्र में मोदी सरकार के प्रत्येक योजना में महिलाओं को केंद्र बिंदु माना गया है लेकिन छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की लापरवाही एवं अफरा-तफरी के कारण महिलाएं ठगी और भ्रष्टाचार का शिकार बनी। महिलाओं के साथ धोखाधड़ी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा न जाए। यह एक गंभीर अपराध है और इसके दोषियों को कठोरतम दंड मिलना चाहिए।

Related Articles

Back to top button