Uncategorized

CG News: आपस में भिड़ी जोगी और जूदेव परिवार की दूसरी पीढ़ी, अमित के तंज पर प्रबल प्रताप का प्रहार

अमित के तंज पर प्रबल प्रताप का प्रहार, image source: ibc24

रायपुर: amit Jogi on prabal pratap singh Judev: छत्तीसगढ़ की राजनीति में जोगी और जूदेव परिवार की अब दूसरी पीढ़ी सोशल मीडिया में आपस में भिड़ते हुए नजर आयी है। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप सिंह जूदेव के पुत्र प्रबल प्रताप सिंह जूदेव सोशल मीडिया पर आमने सामने नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच सनातन धर्म बनाम क्रिप्टो क्रिश्चियनिटी को लेकर जंग जारी है। इस मामले को लेकर बवाल इतना बढ़ गया है कि प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने अमित जोगी को घर वापसी तक का न्योता दे दिया है।

दरअसल, सनातन को लेकर बहस की शुरुआत अमित जोगी के लेख से हुई, जिसमें उन्होंने घर वापसी अभियान को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि हम सनातनी हैं और जूदेव परिवार की तरह घर वापसी अभियान की भद्दी राजनीति नहीं करते। अमित यहीं नहीं रुके, उन्होंने दिलीप सिंह जूदेव से लेकर प्रबल प्रताप सिंह जूदेव पर भी कई आरोप लगाए।

read more:  पटना कलेक्ट्रेट भवन के ध्वस्त किये गये डच युग के आठ स्तंभ नए परिसर में प्रदर्शित किए गए

इसके जवाब में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने न सिर्फ उनपर तीखा हमला बोला। बल्कि पूर्वजों का सम्मान करते हुए सनातन धर्म में घर वापसी करने का न्योता भी दे दिया।

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप सिंह जूदेव धर्मान्तरित लोगों को पुन: हिंदू धर्म में वापसी का लेकर अभियान चलाते रहें हैं, उनके नहीं रहने के बाद अब इस काम को उनके पुत्र प्रबल प्रताप सिंह जूदेव कर रहे हैं। प्रदेश में कई जगहों पर घर वापसी अभियान चलाकर वे हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने वालों के पैर धोकर पुन: हिंदू धर्म में वापसी कराते हैं। इसी को लेकर अमित जोगी ने निशाना साधा था।

read more:  मलेशियाई युगल कोच टैन किम हर दूसरे कार्यकाल के लिए भारत लौटे

Related Articles

Back to top button