पुलिस नगरीय निकाय चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए प्रतिबद्ध

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ कांकेर विनोद कुमार साहू- काँकेर पुलिस नगरीय निकाय चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए प्रतिबद्धकाँकेर पुलिस उप महानिरीक्षक श्री संजीव शुक्ला और पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के दिशानिर्देश एवं कुशल मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर के नेतृत्व में काँकेर जिला पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय काँकेर सहित सभी नगरीय निकाय क्षेत्र अंतर्गत भानुप्रतापपुर, चारामा, पखांजुर, और
अंतागढ़ में चुनाव के पूर्व कानून एवम शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया ,जिसमे पखांजुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल, अंतागढ़ में SDOP कौशलेंद्र पटेल,भानुप्रतापपुर में SDOP अमोलक
सिंह,चारामा में SDOP आकाश मरकाम ने टीम व मार्च का नेतृत्व किया ,जिला मुख्यालय में SDOP तस्लीम
आरिफ,DSP अमृत कुजूर,थाना प्रभारी मोरध्वज देखमुख, RI मोहसिन खान,सुबेदार विपुल आनंद , सहित 500 की संख्या में STF, DRG, BSF, जिलाबल,नगरसेना, के अधिकारि एवं जवानों ने भाग लिया ,उक्त फ्लैग मार्च में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रारंभ होकर मस्जिद चौक,भंडारी पारा, श्रीराम नगर,शिवनगर,संजयनगर, शीतला पारा, अलबेला पारा, माहुरबन्द पारा ,अन्नपूर्णा पारा सहित पूरे नगर में निकाला गया ।
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117