छत्तीसगढ़

किसान विरोधी कानून को निरस्त करने सघन हस्ताक्षर अभियान कांग्रेस द्वारा

 

 

 

नंदिनी अहिवारा से राकेश जसपाल,,
मोदी सरकार के द्वारा लाए गए तीन काले कानून ( कृषि बिल ) के विरोध में प्रदेश एवं जिला कांग्रेस के निर्देशानुसार और जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्री निर्मल कोसरे के नेतृत्व में किसान विरोधी कानून को निरस्त करने सघन हस्ताक्षर अभियान दिनांक 18 अगस्त 2020 को गांव लिमतरा से शुरू किया अहिवारा
बस स्टैंड पर संध्या कार्यक्रम में
जिला अध्यक्ष ने किसान विरोधी बिल पर जमकर हमला किया और जिन तीन बिल को रद्द करने की मांग की है जिसमें वाणिज्य ( संवर्धन और सुविधा ) किसान सशक्तिकरण और संरक्षण मूल्य आश्वासन कृषि सेवा विधेयक 2020 आवश्यक वस्तु संशोधन विधेयक प्रमुख है इन खामियों को जनता से समर्थन की अपील की इस अभियान में प्रमुख रूप से शामिल कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष हीरा वर्मा भिलाई 3 के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मढरिया जनपद अध्यक्ष सरस्वती रात्रे , महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अहिवारा अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा गजबे युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव प्रदीप साहू (पंगर) थे,
अहिवारा से राजेंद्र सिंह भुवन साहू हेमंत साहू इंटक के अध्यक्ष उमेश मिश्रा रामपाल नाविक विक्की पासवान महिला कांग्रेस की महामंत्री मंजूषा यादव एलडरमेन जमुना बारले नागमणि साहू रामकृष्ण किटटा महमूद लल्लू महेश्वरी नितेश देवांगन विनोद साहू अहिवारा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के वरिष्ठ समस्त कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता,आम जनता इस कार्यक्रम में उपस्थित थे सभी ने किसान बिल के विरोध में हस्ताक्षर किए,,

Related Articles

Back to top button