नाबालिग से दुष्कर्म कर फरार हुआ आरोपी गिरफ्तार

पखांजुर । दिनांक 19/01/18 को प्रार्थीया ने थाना पखांजूर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि आरोपी सुब्रत मंडल पिता सतीश मंडल उम्र 24 वर्ष निवासी पिव्ही 70 थाना पखांजूर पीड़िता के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया है तथा आरोपी ने पीड़िता को इसके बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया है पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना पखांजूर में अपराध क्रमांक 08/18 धारा 376,506 भादवि 04,06 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी, आरोपी सुब्रत मंडल घटना के बाद से फरार हो गया था। जिसकी पतासाजी की जा रही थी, विवेचना के दौरान यह जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी सुब्रत मंडल मुराहरिपल्ली हैदराबाद तेलंगाना में गिरफ्तारी से बचने के लिये छिप कर रह रहा है, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर श्री भोजराम पटेल (भापुसे) से के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर श्री राजेंद्र जायसवाल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में आरोपी की पतासाज़ी एवं गिरफ्तारी हेतु थाना पखांजूर से पुलिस टीम हैदराबाद तेलंगाना रवाना किया गया था आरोपी सुब्रत मण्डल को मुराहरिपल्ली हैदराबाद तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड स्वीकृत करा जेल दाखिल कराया गया है।