Uncategorized

#SarkarOnIBC24 : चुनाव से पहले Delhi में सियासी भूचाल, मंत्री Kailash Gahlot AAP छोड़कर BJP में शामिल

Kailash Gahlot Join BJP

नई दिल्ली : Kailash Gahlot Join BJP : एक दिन पहले ही आप से किनारा करने वाले कैलाश गहलोत आज औपचारिक रूप से बीजेपी में शामिल हो गए। दिल्ली में विधानसभा चुनाव दस्तक दे रहा है, ऐसे में अरविंद केजरीवाल के बेहद भरोसेमंद और सरकार में मंत्री रहे गहलोत का बीजेपी में शामिल होने से दिल्ली की सियासत में भूचाल आया हुआ है।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : ‘बच्चे दो ही अच्छे पर चच्चे के 30 बच्चे क्यों’, Pt. Dhirendra Shastri का बयान… मचा सियासी घमासान 

वो जो कल तक हां में हां करता था मेरी
आज तो वो भी…नहीं…पर आ गया है…

Kailash Gahlot Join BJP :  कभी अपने ख़ास सिपहसालार रहे कैलाश गहलोत के गले में बीजेपी का पट्टा देख कर अरविंद केजरीवाल आज यही सोच रहे होंगे। ऐन चुनाव से पहले दिल्ली की आप सरकार के मंत्री गहलोत ने ना सिर्फ़ सरकार से बल्कि पार्टी से भी नाता तोड़कर, बीजेपी से रिश्ता जोड़ लिया।

2020 में तीसरी बार दिल्ली के सिंहासन पर काबिज होने वाली आप ने इस कार्यकाल में अपना तीसरा मंत्री गंवाया है। पहले राजेंद्र गौतम इस्तीफा देकर कांग्रेस में गए और फिर लोकसभा चुनाव से पहले राजकुमार आनंद भी पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हुए थे। अब गहलोत ने भी झटका दे दिया।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : Rahul Gandhi का PM Modi और Adani पर अटैक, ‘सेफ’ और ‘फेक’ पर सियासी ‘गदर’… 

Kailash Gahlot Join BJP :  कैलाश गहलोत का ये झटका पूरे 440 वोल्ट का है। क्योंकि मनीष सिसौदिया और सत्येंद्र जैन के जेल जाने के बाद केजरीवाल ने सबसे बड़ी जिम्मेदारी गहलोत को ही सौंपी थी। दिल्ली सरकार का बजट बतौर वित्त मंत्री गहलोत ने ही पेश किया था। बताया जाता है कि मौजूदा सीएम आतिशी को पहले गहलोत से लेकर विभाग दिया जाना और फिर मुख्यमंत्री बनाया जाना ऐसी वजहें बनीं। जिसने गहलोत का दिल दुखा दिया और उसी का नतीजा है कि गहलोत ने भी केजरीवाल को चुनाव से पहले बड़ा दर्द दे दिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button