CG Ki Baat: बस्तर..बैठक..सियासी दंगल..पिकनिक वाला एंगल?. बैठक को विपक्ष ने क्यों करार दिया पिकनिक ?
रायपुर।CG Ki Baat: बस्तर प्राधिकरण की बैठक को लेकर कांग्रेस ने हमला बोला है और इसे महज पिकनिक करार दिया है। बीजेपी ने इसका जवाब भी आरोप की शक्ल में दिया है । बस्तर को लेकर सियासी दलों की क्या यही सोच है कि यहां सिर्फ सैर-सपाटा होता है। एक गंभीर बैठक पर इस दर्जे के आरोप के आखिर मायने क्या हैं। कहीं तो आरोप संजीदा हों कहीं तो बात में सीरियसनेस दिखे।
तस्वीरें हैं बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक की जिसमें सीएम विष्णु देव साय अपने कैबिनेट और विधायकों से साथ शामिल हुए। इस बैठक में कई अहम फैसले भी लिए गए। लेकिन अब इसी बैठक को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी वार पलटवार तेज है। कांग्रेस कह रही है कि इस बैठक से कुछ होने नहीं वाला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इसे बैठक नहीं सरकार की पिकनिक बता डाला।
इस बयान के बाद बस फिर क्या था। एक के बाद एक बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस नेताओं की पिकनिक की तस्वीरों की लाइन लगा दी। BJP के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने ट्वीट करते हुए कहा कि, बस्तर में दीपक बैज स्वयं अपने प्रभारी के साथ पिकनिक मना रहे थे। शायद इसीलिए आपके दिमाग में अब तक पिकनिक ही चल रहा है। वहीं CM साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने भी इस पर ट्वीट किया कि. पिकनिक कांग्रेस सरकार के CM, बस्तर के तत्कालीन सांसद के साथ असम में तब बना रहे थे। जब बस्तर में 22 जवान शहीद हो गए थे, तो वहीं डिप्टी CM अरुण साव ने पलटवार किया और कांग्रेस को अपने कार्यकाल की याद दिलाई।
CG Ki Baat: बस्तर से ही छत्तीसगढ़ की सत्ता का रास्ता निकलता है। बस्तर के हर मुद्दे पर बीजेपी कांग्रेस आमने सामने रही है, लेकिन राजनीति के इतर वाकई ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बैठक से चित्रकूट और बस्तर को कितना और क्या फायदा होगा।