Uncategorized

Pakistan Railway Station Explosion: धमाके से दहला यहां का रेलवे स्टेशन परिसर, देखते ही देखते 22 लोगों की हो गई मौत, कई घायल

क्वेटा, (पाकिस्तान): Explosion in Pakistan Railway Station भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है। बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा रेलवे स्टेशन में शनिवार को बड़ा धमाका हो गया। इस धमाके में 22 लोगों की ही मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि मृतकों और घायलों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। फिलहाल मौके पर बम निरोधक दस्ता और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हुई है। मामले की जांच जारी है।

Read More : CG News: अमेरिका की तरह होगा CG का रोड नेटवर्क, रायपुर में बनेंगे चार नए फ्लाईओवर, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने 20 हजार करोड़ के कार्यों को किया मंजूर

मिली जानकारी के अनुसार क्वेटा रेलवे स्टेशन के पास दो बम ब्लास्ट हुए हैं। जब धमका हुआ उस वक्त स्टेशन पर काफी भीड़ थी क्योंकि यहां एक पैसेंजर ट्रेन को जाना था और एक पैसेंजर ट्रेन को आना था। धमाके के बाद यहां अफरा तफरी मच गई। इस धमाके में 22 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। यह बम ब्लास्ट किसने क्या किया, क्यों किया, इसकी पड़ताल की जा रही है। फिलहाल इस हादसे की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है।

Read More : Uttarakhand Foundation Day : आज उत्तराखंड राज्य का स्थापना दिवस.. सीएम और राज्यपाल हुए परेड में शामिल, राष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं 

पाकिस्तान में बम धमाकों की खबरें आम

पाकिस्तान में बम धमाकों की खबरें आम हैं। यहां आए दिन बम धमाके होते रहते हैं। कुछ दिन पहले भी पाकिस्तान में बम ब्लास्ट हुआ था। पाकिस्तान के अशांत नॉर्थ वजीरिस्तान में हुए बम धमाके में चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी जबकि कई घायल हो गए थे। इसके अलावा खैबर पख्तूनख्वा में एक स्कूल के पास बम धमाका हुआ था। इस धमाके में दो बच्चों की मौत हो गई थी। वहीं, इससे कुछ दिन पहले पाकिस्तान के बलूचिस्तान में स्कूल के पास बम धमाका हुआ था। इस धमाके में पांच स्कूली बच्चों समेत सात की लोगों की मौत हो गई थी जबकि कम से कम 22 लोग घायल हो गए थे। बाइक में आईईईडी लगाकर धमाका किया गया। इस घटना के बाद क्वेटा के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दिया गया था।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Related Articles

Back to top button