शराब के नशे में तिरंगे का अपमान.. युवक ने कर दी पोल पर पेशाब, राष्ट्रीय ध्वज के खंभे पर लिखा ‘जय श्री राम’
शिवम दत्त तिवारी/सागर। Tirange Ke Pole Par Yuvak Ne Ki Peshab : शराब के नशे में राष्ट्रीय ध्वज लगे पोल पर पेशाब करते एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि पोल पर नीचे की तरफ एक बोर्ड भी लगा हुआ है। जिस पर जय श्री राम लिखा हुआ है। वायरल होता यह वीडियो सागर जिले की खुरई विधानसभा के झंडा चौक का बताया जा रहा है, प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना के समय इसे मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया था। वीडियो वायरल होते ही सभी हिंदू संगठनों में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। हिंदू संगठनों ने खुरई शहरी थाना में आरोपी युवक राम उर्फ रितेश ठाकुर के विरुद्ध राष्ट्रीय ध्वज के अपमान और धार्मिक स्थल के अपमान की धाराओं में मामला दर्ज कराया है।
शराब के नशे में लड़ाई झगड़े जैसी घटनाएं होना आम बात है लेकिन सागर के खुरई में एक युवक ने इतना नशा कर लिया कि नशे में राष्ट्रीय ध्वज का ही अपमान कर दिया, सागर की खुरई विधानसभा के झंडा चौक से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें राम उर्फ रितेश ठाकुर नामक एक युवक कार से उतरकर राष्ट्रीय ध्वज लगे पोल पर पेशाब करता हुआ दिखाई दे रहा है, इस पोल पर नीचे की तरफ एक बोर्ड भी लगा हुआ है जिसमें जय श्री राम लिखा हुआ है। घटना के समय उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों ने पूरी घटना को मोबाइल में कैद कर लिया।
वीडियो वायरल होते ही सभी हिंदू संगठनों ने इस पर संज्ञान लेते हुए खुरई शहरी थाना में युवक राम ठाकुर के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। हिंदू संगठन पदाधिकारी शुभम कांत तिवारी ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आते ही हिंदू संगठनों की तरफ से युवक राम उर्फ रितेश ठाकुर पर मामला दर्ज कराया गया है, और राष्ट्रीय ध्वज और धार्मिक भावनाओं का अपमान करने वाले युवक पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है।