Uncategorized

MP Death in MP: मध्यप्रदेश में हाथियों की मौत पर केंद्र सरकार भी सख्त, PMO ने मांगी मामले की रिपोर्ट, अभी तक नहीं हो पाया है मौतों की वजहों का खुलासा

भोपालः MP Death in MP मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 72 घंटे में 10 हाथियों की मौत मामले को लेकर अब केंद्र सरकार ने भी संज्ञान लिया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बांधवगढ़ में हाथियों की मौत की रिपोर्ट मांगी है। चूंकि हाथियों की मौत प्रथम दृष्टया कोदो की फफूंदयुक्त फसल खाने से मानी जा रही है, लेकिन अभी विशेषज्ञ इसको लेकर एकमत नहीं हैं। अभी लैब रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।

Read More : Attack On Brampton Hindu Temple: भारत ने दिखाई आंख तो हरकत में आई कनाडा सरकार, हिंदू मंदिर पर हमले मामले में 3 को किया गिरफ्तार, एक पुलिस अफसर भी सस्पेंड 

MP Death in MP गौरतलब है कि 29 अक्टूबर को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथी बीमार हालत में मिले थे। उसी दिन चार हाथियों की मौत हो गई थी। इसके बाद 30 अक्टूबर को भी चार हाथियों ने दम तोड़ दिया था। 31 अक्टूबर को दो और हाथियों की भी मौत हो गई थी। डॉक्टरों ने बताया कि हाथियों के पेट से बड़ी मात्रा में कोदो मिला है। कोदो में फंगस लगने से टॉक्सिन बनते हैं, जो जहरीले होते हैं। पीएम के दौरान हाथियों के लिवर, फेफड़े और आंतें डैमेज मिली हैं। किडनी भी इन्फेक्टेड मिली है। आशंका है कि फंगस लगी फसल हाथियों ने खाई हो। हालांकि, अभी सटीक कारण नहीं पता चला है। जांच की जा रही है।

Read More : Petrol Diesel Price Latest Update: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बंपर बढ़ोतरी, अब एक लीटर ईंधन के लिए देने होंगे इतने रुपए, सरकार ने जारी किया आदेश 

6 स्पेशल टीम बनाकर हाथियों की मॉनिटरिंग

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत के बाद अब 6 स्पेशल टीम बनाकर हाथियों की मॉनिटरिंग की जा रही है। हाथी के हमले के मद्देनजर गांवों में मुनादी भी की जा रही है। इसके लिए 35 कर्मचारियों की अलग से ड्यूटी लगाई गई है। उधर, हादसे में जान गंवाने वाले हाथियों के बिसरा और पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button