खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
मुरुम का अवैध उत्खनन पर खनिज विभाग की कार्यवाही जेसीबी और हाइवा जप्त
दुर्ग – लम्बे समय से चल रहे मुरुम के अवैध उत्खनन पर कार्यवाही करते हुए एक जेसीबी और हाइवा को जप्त कर नंदिनी नगर थाना में खड़ा किया, दरअसल खनिज विभाग के निरीक्षक दीपक तिवारी को मुरुम के अवैध उत्खनन की जानकारी मिली, जानकारी मिलते ही खनिज निरीक्षक दल बल के साथ अवैध उत्खनन स्थल बासिन पहुचकर दबिस दी, मौके पर अवैध उत्खनन करते हुए एक जेसीबी और हाइवा को अपने कब्जे में लेकर नंदिनी थाना पहुचें, खनिज निरीक्षक दीपक तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया की मुरुम के अवैध उत्खनन और अवैध परिवहन की चालानी कार्यवाही की गई है, इन्हें बासिन ग्राम से पकड़ा गया है ये गाड़िया जे.के. वर्मा की बताई जा रही है, फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से नंदिनी थाना में गाड़ियों को खड़ा कराया गया है !