Uncategorized

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में झमाझम बारिश, अचानक बदला मौसम का मिजाज, तीन संभागों में अलर्ट

रायपुर/गरियाबंद: CG Weather Update, मौसम विभाग की माने तो प्रदेश से मानसून की विदाई हो चुकी है लेकिन आज एक बार फिर से मौसम ने अचानक मिजाज बदल दिया है। राजधानी रायपुर के आसपास कुछ इलाकों में झमाझम बारिश देखी गई। वहीं गरियाबंद जिले में भी कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई, इस बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम बदल रहा है। मानसून की विदाई के बाद बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। वहीं बारिश की स्थिति बनी हुई है। आने वाले तीन दिनों में प्रदेश के तीन संभागों के जिलों में हल्की माध्यम बारिश होने के आसार हैं। बीते दिनों बारिश थमने से अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी। उमस और गर्मी से लोग परेशान थे।

बस्तर, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, 22 अक्तूबर के आसपास मध्य बंगाल की कड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से प्रदेश में भरपूर मात्रा में नमी का आगमन हो रहा है। इससे प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि प्रदेश में नमी का आगमन होने से आगामी तीन दिनों में बस्तर, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में एक-दो जगहों पर हल्की माध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं तीन दिनों के बारिश के बाद गतिविधि कम हो जाएगी।

read more:  CG News : पूर्व विधायक पर हमला, बदमाशों ने गाड़ी में किया पथराव, चुनाव हराने के बाद हटाई गई थी सुरक्षा

read more:  साउथ के सुपरस्टार पर टूटा दुखों का पहाड़! लंबी बीमारी के बाद मां का निधन

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button