Uncategorized

Maharashtra Chunav 2024 : चुनाव के बीच इस पार्टी को लगा बड़ा झटका, मेयर सहित 600 कार्यकर्ताओं ने एक साथ दिया इस्तीफा, बताई ये वजह

मुंबईः Maharashtra Chunav 2024 महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। अब टिकट वितरण की तैयारियां शुरू हो गई है। वहीं नेताओं के दलबदल का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। विधानसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की गुट वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पुणे के मेयर समेत 600 कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल द्वारा नियुक्त विधान परिषद में विधायक नहीं नियुक्त करने से ये सभी लोग नाराज है।

Read More : Today Weather Update: अगले तीन दिनों तक फिर होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने कई हिस्सों के लिए जारी किया अलर्ट

Maharashtra Chunav 2024 बता दें कि राज्यपाल की ओर से 12 में से 7 नेताओं विधायकों के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। महाराष्ट्र के राज्यपाल द्वारा नियुक्त विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12 बजे विधान भवन के सेंट्रल हॉल में हुआ। इन सातों में अजित पवार गुट के नेता और छगन भुजबल के बेटे पंकज भुजबल ने शपथ ली। वहीं शिंदे गुट की नेता और पूर्व विधायक मनीषा कायंदे ने शपथ ली। इस पर अजित पवार गुट के पुणे शहर अध्यक्ष दीपक मानकर ने नाराजगी जताई और नगर अध्यक्ष समेत करीब 600 लोगों ने इस्तीफा दे दिया है।

Read More : Congress Vidhayak Ne Bhagwan Ko De Gali : PCC चीफ जीतू पटवारी की बैठक बाद नशे में धुत दिखे कांग्रेस विधायक.. भगवान शंकर कहते हुए दी गंदी गाली, फिर किए अश्लील इशारे, देखें वीडियो

बता दें कि महाराष्ट्र में चुनावी तारीख का ऐलान हो गया है। राज्य में सभी 288 सीटों पर एक चरण में ही मतदान होगा। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 23 नवंबर को मतगणना होगी। महाराष्ट्र में चुनावी तारीख का ऐलान हो गया है। राज्य में सभी 288 सीटों पर एक चरण में ही मतदान होगा। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 23 नवंबर को मतगणना होगी।

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button