छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन का 1वर्ष पूर्ण होने पर मनाया जश्न

कोंडागांव : प्रदेश के पत्रकार साथियों के हितों की रक्षा के लिए कृतसंकल्पित यूनियन छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन को आज दिनाँक 9 दिसंबर को इंडियन ट्रेड यूनियन एक्ट के तहत पंजीयक श्रमायुक्त छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत हुए पूरे एक साल हो गए।
इसी तारतम्य में छग जनरलिस्ट वेलफेयर यूनियन कोंडागांव द्वारा संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में केक काटकर यूनियन के एक वर्ष पूर्ण होने का जश्न मनाया।
बता दें कि इस एक साल में यूनियन ने 20 जिला इकाइयों का गठन किया जिसकी सदस्य संख्या 1100 से भी ज्यादा है साथ ही यूनियन के बैनर तले छत्तीसगढ़ प्रदेश के बड़े निजी अस्पतालों से भी लिखित अनुबंध कर पत्रकार साथियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने का एक ईमानदार प्रयास इस एक साल में यूनियन द्वारा किया गया।
छग जनरलिस्ट वेलफेयर यूनियन औरों की तरह दिखावा न करके सिर्फ पत्रकार साथियों के लिए कार्य करने पर विश्वास करता है यूनियन की इसी कार्यशैली को देखकर ही इतने कम वक़्त मे यूनियन इतनी मजबूत स्थिति में आ सका।
इस दौरान जिलाध्यक्ष आशीष दास ने कहा कि जिले में यूनियन को खड़ा करने तथा मजबूती से साथ देने वाले प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम, प्रदेश महासचिव सेवक दास दिवान सहित अन्य पदाधिकारीगण, मार्गदर्शक मंडल, सलाहकार मंडल एवं जिले के सभी सदस्यगण और प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहयोगकर्तागणों का हृदय से आभारी हूं । आगे भी हम सब मिलकर एक परिवार की भांति यूनियन से जुड़कर रहे और यूनियन को मजबूत करें।
इस मौके पर जिला महामंत्री गिरीश जोशी, जिला उपाध्यक्ष राम भारद्वाज, विकासखंड अध्यक्ष फरसगांव भरत भारद्वाज, रमेश वैद्य, हेमराज भारद्वाज, पूनम साहू, सहित अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।