whatsapp rollout new beta feature to add upto 8 participant in voice group call or video group call | apps – News in Hindi

WhatsApp ने ग्रुप कॉलिंग में बड़ा बदलाव किया है.
WABetaInfo ने बताया कि iOS और एंड्रॉयड के बीटा वर्जन पर पाया गया कि अब ग्रुप कॉलिंग में 8 लोग ऐड हो सकेंगे. WABetaInfo ने दावा करते हुए बताया कि ये नया अपडेट Android बीटा (v 2.20.133) और iOS बीटा (v2.20.50.25) के लिए रोलआउट हुआ है. तो अगर आप बीटा टेस्टर हैं और आपको ये अपडेट अभी तक नहीं मिला है तो आपको ऐप को फिर से reinstall करने की ज़रूरत है.
रिपोर्ट के साथ एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिसमें बताया गया है कि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए ऐड होने वाले हर मेंबर के पास लेटेस्ट और एक तरह का वर्जन होना चाहिए. यानी कि अगर जिसके पास भी लेटेस्ट वर्जन नहीं होगा, वह उस ग्रुप कॉल में ऐड नहीं हो पाएगा.
कॉलिंग के लिए मिलते हैं दो ऑप्शंसवाइस या वीडियो ग्रुप कॉल करने के लिए दो ऑप्शन मिलते हैं. पहला सीधे ग्रुप पर कॉलिंग का बटन प्रेस करके(ये तब मुमकिन है, जब आपने उन्हीं चारों लोगों का ग्रुप बनाया हो, जिन्हें आप कॉल करना चाहते हैं.) दूसरा कॉल टैब पर जाकर, कॉल बटन प्रेस करें और फिर जिन्हें ऐड करना हैं एक-एक करक उन्हें ऐड करके भी कॉलिंग की जा सकती है.
हालांकि 8 लोगों को एक साथ ऐड करने वाला ये नया वॉट्सऐप फीचर सारे वॉट्सऐप यूज़र के लिए कब आएगा, फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन बीटा वर्जन में आ जाने के बाद उम्मीद की जा सकती है कि इसे जल्द ही सबके लिए भी रोलआउट कर दिया जाएगा.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऐप्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 22, 2020, 8:35 AM IST




