Swachhata Pakhwada 2024: गांधी जयंती पर मध्यप्रदेश को मिली बड़ी सौगात, पीएम मोदी ने 685 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण
भोपाल: Swachhata Pakhwada 2024 गांधी जयंती पर बुधवार को स्वच्छ भारत एवं अमृत योजना में प्रदेश में 685 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली शामिल हुए। कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मंत्रिगण व विधायक भी शामिल हुए।
Read More: खजूर खाने के नुकसान: ये लोग भूलकर भी खजूर का ना करे ज्यादा सेवन, हो सकता है हानिकारक….
Swachhata Pakhwada 2024 इसी कार्यक्रम के जरिए मुख्यमंत्री स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में नगर निगम उज्जैन को थ्री स्टार रेटिंग प्राप्त करने पर उज्जैन के 2314 सफाई मित्रों को सिंगल क्लिक के माध्यम से 69 लाख 42 हजार रुपये अंतरित किया गया। इस योजना में प्रति सफाई मित्र को तीन हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्राप्त हुई।
इस कार्यक्रम में स्वच्छता मित्र एवं स्वच्छता चैम्पियन का भी सम्मान किया जा रहा है। उज्जैन के 2314 सफाई मित्रों के खातों में सिंगल क्लिक से 69 लाख 42 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए। 19 नगरीय निकायों में सीवरेज और जल प्रदाय परियोजना का भूमि-पूजन किया गया। वहीं, मुख्यमंत्री भोपाल नगर निगम के 43.39 करोड़ रूपये के उपकरणों एवं विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे।