Uncategorized

PM Modi America Visit: एक के बाद एक 3 देशों के प्रमुखों से मिले मोदी, गूगल-IBM के CEOs के साथ भी की बैठक, इन अहम मुद्दों को लेकर हुई चर्चा

नई दिल्लीः PM Modi America Visit प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस वक्त अमेरिका के दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन रविवार को न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया। मोदी ने एक घंटे 7 मिनट दिए भाषण में अपने राजनीतिक जीवन, भारत की तरक्की से लेकर प्रवासियों पर चर्चा की। इसके बाद उन्होंने कई देशों के राष्ट्र अध्यक्षों के साथ मुलाकात की। उन्होंने नेपाल के PM केपी ओली, फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास और कुवैत के क्राउन प्रिंस शेख सबा खालिद अल-हमद अल-सबा के साथ द्विपक्षीय बैठक की। राष्ट्रपति अब्बास के साथ बैठक में मोदी ने गाजा में मानवीय संकट पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि भारत फिलिस्तीन के लोगों के साथ है। इसके अलावा नेपाली PM केपी ओली ने मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि उनकी बैठक काफी अच्छी रही।

Read More : Today Horoscope: आज बन रहा है सिद्ध योग, कर्क और कन्या राशि वालों को हर काम में मिलेगी सफलता, शादी के लिए तय हो सकता है रिश्ता 

गूगल-IBM के CEOs के साथ मोदी की राउंड टेबल बैठक

PM Modi America Visit भारतीय समुदाय को संबोधित करने के बाद PM मोदी ने अमेरिका के बिजनेस लीडर्स से मुलाकात की। राउंड टेबल बैठक के दौरान उन्होंने AI, सेमीकंडक्टर्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, बायोटेक्नोलॉजी जैसे मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में गूगल के CEO सुंदर पिचई, IBM के CEO अरविंद कृष्णा, एडोब के CEO शानतनु नारायण और अन्य कई टेक CEO शामिल हुए।

Read More : Water Supply in Bhopal: राजधानीवासियों के लिए जरूरी खबर, दो दिनों तक नहीं होगी पानी की सप्लाई, इस वजह से निगम ने शटडाउन का लिया फैसला

मोदी ने दी AI की नई परिभाषा

मोदी ने भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया। उन्होंने नमस्ते कहकर लोगों को अभिवादन किया फिर कहा, “अपना नमस्ते मल्टीनेशनल हो गया, लोकल से ग्लोबल हो गया।” मोदी ने कहा, “जब मैं न CM था न PM था तब इस धरती पर कई सवालों के साथ आता था। किसी पद पर नहीं था तब मैंने अमेरिका के 29 राज्यों का दौरा किया था।” प्रधानमंत्री मोदी ने AI की नई परिभाषा दी। उन्होंने कहा, “एक AI का मतलब है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एक AI का मतलब है- अमेरिकन इंडियन।” मोदी ने प्रवासियों से कहा, “इस बार भारत के चुनाव में कुछ अभूतपूर्व हुआ है।” इसके बाद मोदी ने लोगों की तरफ हाथ उठाया और उनसे 3 बार, अब की बार मोदी सरकार के नारे लगवाए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने UNGA से इतर कुवैत के क्राउन प्रिंस शेख सबा खालिद अल-हमद अल-मुबारक अल-सबाह से मुलाकात की।#PMModi #NarendraModi #NewYork #PMModiinUS #PMModiUSVisit @narendramodi pic.twitter.com/hIPeKB7elx

— IBC24 News (@IBC24News) September 23, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में लोट्टे न्यूयॉर्क पैलेस होटल में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ द्विपक्षीय बैठक की#KPSharmaOli #Nepal #PMModi #NarendraModi #India #PMModiInUS #NewYork @narendramodi pic.twitter.com/hH0Io8K2QV

— IBC24 News (@IBC24News) September 23, 2024

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button