छत्तीसगढ़

कवर्धा से गंडई जा रहा था युवक, जांच नाका के पास तालाब में मिली लाश

 

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ लोहारा- लोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम सिल्हाटी में वन जांच नाका के पास तालाब में बुधवार को एक युवक की लाश मिली है। उसकी पहचान चरूदत्ता कोरम के रूप में की गई है। तालाब किनारे मृतक के कपड़े और स्कूटी भी बरामद हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक चरूदत्ता कोरम कवर्धा का रहने वाला था। वह स्वास्थ्य विभाग गंडई में कार्यरत था और रोज कवर्धा से आना-जाना करता था। मंगलवार को भी वह गंडई जाने के लिए अपनी स्कूटी क्रमांक- सीजी 09 जी 0870 पर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं आया। उसका मोबाइल भी बंद बता रहा था। इससे परिजन को उसकी चिंता हुई। बुधवार सुबह सिल्हाटी के तालाब में उसकी लाश बरामद हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकाला और उसका पोस्टमार्टम कराया। मर्ग कायम कर मामले को विवेचना शुरू कर दी गई है।

परिजन ने बताया कर्ज से परेशान था मृतक : पुलिस की शुरुआती पूछताछ में परिजन ने बताया कि मृतक चरूदत्ता कर्ज से परेशान था। उसके कई लाेगाें से रुपए उधार लिया था, जिसे वह चुका नहीं पा रहा था। इसलिए अक्सर परेशान रहता था।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button