नगर पालिका आम निर्वाचन 2019 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि आज

नगर पालिका आम निर्वाचन 2019
नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि आज
मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- नगर पालिका आम निर्वाचन 2019 के अंतर्गत जिले के नगर पालिका मुंगेली, नगर पंचायत लोरमी, पथरिया एवं नगर पंचायत सरगांव हेतु पार्षद पद के निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के लिए कल 6 दिसम्बर अंतिम तिथि है। नाम निर्देशन पत्र प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकते है। इसी तरह 7 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) रिटर्निंग आफिसर द्वारा की जायेगी। 9 दिसम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की आखिरी तिथि निर्धारित की गई है। 9 दिसम्बर को ही अभ्यर्थियों की नाम वापसी के बाद निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची एवं निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन का कार्य किया जायेगा। 21 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान तथा 24 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से मतगणना और निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जायेगी।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100