CK Ravichandran Heart Attack Live: प्रेस कांफ्रेंस करते कांग्रेस लीडर की मौत.. कैमरे में कैद हुई पूरी घटना, CM ने जताया निशान पर दुःख.
CK Ravichandran Heart Attack Live Video: बेंगलुरु : मुख्यमंत्री सिद्धारमैय्या के खिलाफ राजयपाल द्वारा मुकदमा चलाये जाने के विरोध में आज राजधानी बेंगलुरु में पिछड़े वर्ग एवं अल्पसंख्यक संघ के द्वारा प्रेसवार्ता किया जा रहा था। इस प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से एक्टिविस्ट और पार्टी के कार्यकर्त्ता सीके रविचंद्रन शामिल हुए थे। वह पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे तभी अचानक वह कुर्सी से नीचे जा गिरे। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने प्राथमिक परीक्षण के पश्चात मृत घोषित कर दिया गया।
Trisha Kar Madhu Viral Video: फिर वायरल हुआ त्रिशा कर मधु का बोल्ड वीडियो, देख कर आहें भर रहे लोग
वही सीके रविचंद्रन के निधन पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैय्या ने शोक व्यक्त किया हैं। सिद्धारमैय्या ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘राज्यपाल के आदेश के खिलाफ बेंगलुरु प्रेस क्लब में रविचंद्रन प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे, इस दौरान सदस्य रविचंद्रन को अटैक आया। उनकी मौत संविधान को बचाने और लोकतंत्र को बचाने के लिए हुई है। ये बहुत ही दुखदायी घटना है। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।’
Karnataka CM Siddaramaiah tweets, “While holding a press conference at Bengaluru Press Club on behalf of the Karnataka State Backward Classes and Minorities Association against the Governor’s order for prosecution, the news of the death of CK Ravichandran, a member of the… pic.twitter.com/SlxEbYfKrb
— ANI (@ANI) August 19, 2024
क्या है मामला
CK Ravichandran Heart Attack Live Video: गौरतलब हैं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस घोटाले मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट का का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने गवर्नर थावरचंद गहलोत के उस आदेश को चुनौती है, जिसमें कथित मुडा घोटाले में उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की इजाजत दी गई है। कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया को कोर्ट से अस्थायी राहत मिल गई है। हाईकोर्ट का कहना है कि 29 अगस्त को अगली सुनवाई तक एमयूडीए के मामले में सीएम के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए।
Tragic to hear the death of CK Ravichandran, member of the Karnataka Backward Classes & Minorities Assn. He suffered a cardiac arrest while addressing the media, opposing Karnataka Governor’s permission to prosecute CM @Siddaramaiah
Karnataka Chief Minister Siddaramaiah gets… pic.twitter.com/SEvPTlWoHY
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) August 19, 2024