Uncategorized

Weather Update : अगले 7 दिनों तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, कही ये बात…

नई दिल्ली : Weather Update : देश भर के कई राज्यों में मानसून सक्रीय है और जमकर बारिश हो रही है। यूपी, बिहार, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कल यानी 13 अगस्त का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। आईएमडी के मुताबिक, अगले 7 दिनों के दौरान राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

इसके अलावा अगले 5 दिनों के दौरान केरल, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और रायलसीमा में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : New Symbol of Rajbhar’s Party : सुभासपा ने बदला अपना चुनाव चिन्ह, अब ‘चाबी’ से खुलेगा पार्टी की किस्मत का ताला, छड़ी को किया ‘टाटा बाय बाय’ 

इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

Weather Update :  इसी तरह मौसम का आकलन करने वाली एजेंसी स्काइमेट ने भी 13 अगस्त का पूर्वानुमान जारी किया है। स्काइमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, झारखंड, पूर्वोत्तर भारत, केरल, तमिलनाडु, रायलसीमा और दक्षिण कर्नाटक के आंतरिक भागों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगह भारी बारिश हो सकती है।

इसके अलावा पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर जल जमाव की उम्मीद है। गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, विदर्भ, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, गोवा, तटीय कर्नाटक, तटीय महाराष्ट्र, पूर्वी गुजरात, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। लद्दाख, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों, सौराष्ट्र और कच्छ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button