प्रदेश कांग्रेस कमेटी मे इँका नेता रवि पाण्डेय बने डिजिटल अभियान के प्रभारी मोहन मरकाम ने जताया रवि पांण्डे पर भरोसा

जांजगीर – चाम्पा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार , छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कांग्रेस पार्टी के डिजिटल सदस्यता अभियान के लिए प्रदेश के पूरे 90 विधानसभा क्षेत्र के लिए विधानसभा स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति किया गया है । जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय को अकलतरा विधानसभा की जिम्मेदारी दी गयी है । जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्र के डिजिटल प्रभारियों में जांजगीर चाम्पा विधानसभा के लिए श्रीमती शेषराज हरवंश , पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए श्रीमती मंजू सिंह , सक्ति विधानसभा क्षेत्र के लिए श्रीमती रश्मि गभेल , चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए रवि भारद्वाज और जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए रमेश पैगवार को जिम्मेदारी दी गयी है । छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभा के प्रभारियों की प्रथम बैठक एवं प्रशिक्षण शिविर रायपुर के राजीव भवन में आगामी 28 जनवरी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम , अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव एवं प्रदेश प्रभारी द्वय डॉ चंदन यादव , सप्तगिरि शंकर उल्का एवं डिजिटल मेमबरशिप के ट्रेनर विशाल मीणा उपस्थिति में आयोजित होगा ।