Uncategorized

K Natwar Singh Passes Away: कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री का निधन, 95 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

K Natwar Singh Passes Away: देश के पूर्व केंद्रीय विदेश मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कुंवर नटवर सिंह का निधन हो गया हैं। नटवर सिंह ने 95 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। नटवर सिंह की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। इसके चलते नटवर सिंह को तत्काल गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

Read More: Aaj Ka Rashifal: भोलेनाथ की कृपा से आज इन राशि वाले जातकों को होगी अपार धन की प्राप्ति, स्वास्थ्य संबंधी समस्या में होगा सुधार 

बता दें कि, नटवर सिंह एक प्रमुख कांग्रेसी थे, बेहतरीन कूटनीतिज्ञ और कुशल राजनेता के रूप में जाने गए। नटवर सिंह राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले थे। उन्होंने अजमेर के मेयो कॉलेज और ग्वालियर के सिंधिया स्कूल से पढ़ाई की। साथ ही इनकी हायर एजुकेशन सेंट स्टीफंस कॉलेज से पूरी की।  इसके बाद वह इंग्लैंड के कैंब्रिंज विश्वविद्यालय पढ़ाई करने चले गए थे। इनके पिता राजदरबार में अहम पद पर कार्यरत थे।

Read More: Agar Malwa Crime: मटन खरीदी को लेकर आपस में भिड़े दो युवक, दुकानदार ने ग्राहक पर किया चाकू से हमला, तो ग्रामीणों ने फूंक दी दुकान 

K Natwar Singh Passes Away:  कुंवर नटवर सिंह कि को साल 1953 में भारतीय विदेश सेवा (IFS) के लिए चुना गया था। इसमें उन्होंने 31 साल तक अपनी सेवाएं दी। उन्होंने चीन, न्यूयॉर्क, पोलैंड, इंग्लैंड, पाकिस्तान, जमैका और जाम्बिया समेत कई देशों में काम किया। इसके बाद 1984 में विदेश सेवा से इस्तीफा देने के बाद वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। उसी साल नटवर सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ा और उन्हें राज्य मंत्री बनाया गया था।

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button