Paris Olympics 2024 Schedule: भाला फेंक फाइनल में उतरेंगे नीरज चोपड़ा, कांस्य पदक के लिए खेलेगी हॉकी टीम, ये है ओलंपिक में आज का शेड्यूल
नई दिल्ली: Paris Olympics 2024 Schedule 140 करोड़ भारतीयों की नजर आज पेरिस ओलंपिक पर टिकी हुई है। आज भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा पुरुषों के भाला फेंक फाइनल में अपने ओलंपिक खिताब को डिफेंड करने उतरेंगे। जैवलिन थ्रो फाइनल भारतीय समयानुसार रात 11:55 बजे शुरू होगा और स्टेड डी फ्रांस में आयोजित किया जाएगा।
Paris Olympics 2024 Schedule पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक 3 मेडल जीत लिए हैं। यह तीनों ब्रॉन्ज हैं, जो शूटिंग में आए हैं। सबसे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज दिलाया। फिर दूसरा ब्रॉन्ज भी मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया। उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे। तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में दिलाया।
Read More: कुदरत का कहर! यहां बादल फटने से 22 लोगों की मौत, 30 लोग लापता, तलाशी अभियान जारी
पेरिस 2024 ओलंपिक भारत का आज शेड्यूल
एथलेटिक्स
महिला 100 मीटर बाधा दौड़ रेपेचेज हीट 1 – ज्योति याराजी – दोपहर 2:05 बजे
पुरुष भाला फेंक फाइनल – नीरज चोपड़ा – रात 11:55 बजे
गोल्फ
महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड 2 – अदिति अशोक और दीक्षा डागर – दोपहर 12:30 बजे
हॉकी
पुरुषों का कांस्य पदक मैच – भारत बनाम स्पेन – शाम 5:30 बजे
कुश्ती
पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा राउंड ऑफ 16 – अमन सेहरावत बनाम व्लादिमीर ईगोरोव (एमकेडी) – दोपहर 2:30 बजे
महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा राउंड ऑफ 16 – अंशू मलिक बनाम हेलेन मारौलिस (यूएसए) – दोपहर 2:30 बजे