Paris Olympics 2024 : पक्का हुआ भारत का एक और मेडल, फाइनल में पहुंची रेसलर विनेश फोगाट
नई दिल्ली : Paris Olympics 2024 : भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रच दिया है। विनेश फोगाट ने (50 किग्रा श्रेणी) सेमीफाइनल मुकाबले में क्यूबा की युसनेलिस गुज़मैन को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। अगर विनेश फोगाट फाइनल मुकाबले को जीत जाती है तो भारत के खाते में एक गोल्ड मेडल पक्का आ जाएगा। विनेश ने सेमीफाइनल में युसनेलिस गुजमैन को 5-0 से हराया। फाइनल में वह यूएस की सारा हिल्डेब्रांट से भिड़ेगी।
पहले डेढ़ मिनट में दोनों खिलाड़ी ने अपना भरपूर जोर लगाया लेकिन एक दूसरे के खिलाफ एक भी प्वाइंट दर्ज नहीं कर सके। इसके बाद भारत की विनेश फोगाट ने 1 अंक दर्ज किया और पहले राउंड में 1 प्वाइंट से बढ़त बनाई।
ओलंपिक में गोल्ड मेडल जितने वाली दूसरी महिला बन सकती है विनेश
Paris Olympics 2024 : दूसरे राउंड में विनेश फोगाट ने शानदार परफॉर्म करते हुए 2 प्वाइंट दर्ज किए। इस तरह उन्होंने फिर से 2 अंक दर्ज किए। इसके बाद उन्होंने 5-0 से बढ़त बनाई। आखिरी के जब 37 सेकेंड बचे तो विनेश 5-0 से आगे थी। आखिरी के 30 सेकेंड में क्यूबा की रेसलर ने भरपूर जोर लगाया। लेकिन वह एक भी प्वाइंट दर्ज नहीं कर सकी। इस तरह विनेश ने मैच जीत लिया। पहलवानी में वह साक्षी मलिक के बाद ओलंपिक मेडल जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला पहलवान बन जाएंगी।
इससे पहले फोगाट ने क्वार्टरफाइनल मैच में यूक्रेन की खिलाड़ी ओकसाना लिवाच को हराया। विनेश ने ओकसाना को 7-5 से हराया. विनेश गेम की शुरुआत से ही ओकसाना पर भारी पड़ती हुई दिखाईं दी थी। विनेश कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान भी हैं।उन्होंने वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में कई मेडल अपने नाम किए हैं।
डिफेंडिंग चैंपियन को राउंंड 16 में हराया
Paris Olympics 2024 : विनेश फोगाट ने राउंड 16 में डिफेंडिंग चैंपियन जापान की युवी सुसाकी को 3-2 से हराकर बड़ा उलटफेर किया था। इस जीत के साथ इस भारतीय रेसलर ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। फोगाट 2019 में लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स के लिए नामांकित होने वाली पहली भारतीय एथलीट भी बनीं थी।
शाबाश #vinesh_phogat, #olympics में मंगलमय दिन, मेडल का कलर बदल चुका है । विनेश बन चुकी हैं पहली महिला जो फाइनल में पहुंची हैं । #Paris2024 से गौरव शाली क्षण#OlympicGames #OlympicGamesParis2024 #wrestling #GOLD pic.twitter.com/WETlEEkBdW
— Shikha Mishra (@shikhamishra191) August 6, 2024