Uncategorized

Mahila ko Pregnent karo paise kamao: निसंतान महिला को मां बनाने पर मिलेगी मोटी रकम, विज्ञापन पढ़कर युवक निकल पड़ा मदद करने, फिर…

आगरा: Mahila ko Pregnent karo paise kamao आधुनिकता के इस दौर में हर इंसान भाग दौड़ भरी​ जिंदगी जी रहा है, जिसका सीधा असर सेहत पर पड़ रहा है। दिखने में इंसान बाहर से तंदुरूस्त रहता है, लेकिन अंदर से पूरी तरह खोखला रहता है। भाग दौड़ भरी​ जिंदगी और अनियमित खान-पान के चलते लोग पुरुषों में नपुंसकता और महिलाओं में बांझपन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे ही निसंतान दंपतियों की मदद के लिए इन दिनों एक विज्ञापन तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें निसंतान दंपतियों की मदद करने के बदले पैसे मिल रहे हैं। तो चलिए समझते हैं क्या है पूरा मामला?

Read More: Mahindra XUV 3XO Review : महिंद्रा ने लॉन्च की अपनी नई SUV XUV 3XO, गाड़ी का रिव्यू, कीमत और फीचर्स जानें यहां

Mahila ko Pregnent karo paise kamao दरअसल आगरा के एक शख्स ने यही विज्ञापन पढ़ लिया और निकल गया निसंतान महिला की सूनी कोख को आबाद करने। लेकिन भला करने के चक्कर में युवक को लेने के देने पड़ गए। बताया गया कि सोशल मीडिया पर स्पर्म डोनर बनने के लिए दिए गए विज्ञापन में लिखा कि निसंतान दंपत्ति की मदद करें और बदले में अच्छी कमाई करें। ताजगंज निवासी 23 वर्षीय युवक ने भी विज्ञापन देखा और रजिस्ट्रेशन के लिए पांच हजार रुपए दे दिए। पैसे देने के बाद से अब तक युवक थाने के चक्कर लगा रहा है।

Read More: Bore Basi Diwas: प्रदेश की साय सरकार नहीं खायेगी ‘बोरे बासी’.. कहा, हुआ अपमान.. सरकारी दबाव में कांटा-चम्मच से खाते थे अफसर..

बताया गया कि ये ठगों की चाल थी और उन्होंने ऐसा विज्ञापन जारी कर पैसे ऐंठने का नया हथकंडा अपनाया है। युवक ने जैसे ही उनके बताए अकाउंट पर पैसे ट्रांसफर किए, ठगों ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। फोन नहीं लगने से परेशान युवक ने थाने में जाकर ठगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवानी होगी। उसने शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस का कहना है कि इस तरह का नया मामला सामने आया है जिसमें ऑफर के जरिए लोगों से रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर रकम वसूलकर शातिर गायब हो गए हैं। मामले की जांच की जाएगी और कड़ी कार्रवाई होगी।

Read More: CM Arvind Kejriwal will Resign? सीएम केजरीवाल को देना होगा इस्तीफा? हाईकोर्ट ने कहा- जो उपलब्ध नहीं, वह CM पद पर भी न रहे, यही राष्ट्रहित

बता दें कि ऐसा ही मामला कुछ दिनों पहले भी सामने आया था, जब युवक को निसंतान दंपति को प्रेग्नेंट करने का ऑफर देकर पीड़ित से लाखों रुपए की ठगी की गई थी। ठगी के शिकार हुए युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक कुछ भी नहीं हो पाया।

Read More: Latest Naxalites Encounter: अबूझमाड़ के जंगलो में बड़ा एनकाउंटर.. मारे गये इतने नक्सली.. इस बार भी हुई गजब की घेराबंदी..

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button