थाना सरकंडा *मानव तस्करी के तीन प्रकरणों में फरार आरोपी पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार
*थाना सरकंडा *मानव तस्करी के तीन प्रकरणों में फरार आरोपी पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार।*⚡⚡⚡
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
♦️ *आरोपी 4 माह पूर्व अपने साथियों के साथ अपराध कारित कर हो गया था फरार।*
♦️ *आरोपी के विरूद्ध माननीय न्यायालय से जारी था स्थायी वारंट।*
♦️ *आरोपी को किया गया न्यायालय में पेश।*
♦️ *पूर्व में 2 आरोपियों को गिरफतार कर न्यायालय किया गया है पेश।*
*नाम आरोपी*
01. ऋषभ बेरिसाल पिता विशाल बेरिसाल उम्र 25 वर्ष निवासी मरिमाई मंदिर के पास बापूनगर थाना तोरवा, जिला बिलासपुर छ.ग.।
आरोपी विनय मलिक एवं रितिक कुमार को पूर्व में तीनों प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। आरोपी ऋषभ बेरिसाल घटना के बाद से फरार था और पकड़े जाने से बचने के लिए लुक छिप रहा था। जिसके विरुद्ध उक्त प्रकरणों में माननीय न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था। जिससे आरोपी ऋषभ बेरिसाल को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।