Uncategorized

PM Modi in Austria: रूस के बाद अब ऑस्ट्रिया पहुंचे पीएम मोदी, वियना एयरपोर्ट पर किया गया भव्य स्वागत, इन मुद्दों पर होगी दोनों देशों के बीच बातचीत

नई दिल्लीः PM Modi in Austria रूस के सफल दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार देर रात अस्ट्रिया पहुंचे। करीब 40 साल बाद ये पहली बार है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री ऑस्ट्रिया दौरा पर गया है। वियना एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। यूरोपीय देश में प्रधानमंत्री का रेड कार्पेट के साथ वेलकम किया गया। ऑस्ट्रिया के विदेश मंत्री अलेक्जेंडर शालेनबर्ग खुद पीएम मोदी की अगवानी करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे। पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए ऑस्ट्रिया में रह रहे भारतीय भी पहुंचे।

ऑस्ट्रिया के विदेश मंत्री अलेक्जेंडर शालेनबर्ग ने अपने एक्स पर लिखा कि ‘भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑस्ट्रिया की ऐतिहासिक यात्रा पर हार्दिक स्वागत है। हमारे राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ है। हमारे देशों के बीच साझेदारी वैश्विक सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि के लिए संयुक्त प्रतिबद्धता पर आधारित है।’

Welcome to Vienna, PM @narendramodi ! It is a pleasure and honour to welcome you to Austria. Austria and India are friends and partners. I look forward to our political and economic discussions during your visit! pic.twitter.com/e2YJZR1PRs

— Karl Nehammer (@karlnehammer) July 9, 2024

Read More : Amarwara Bypoll Live Update 2024: अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव के मतदान शुरू, EVM में कैद हो रही 9 प्रत्याशियों की किस्मत, इन नेता की प्रतिष्ठा दांव पर 

ऐसा रहेगा आज का पीएम मोदी का कार्यक्रम

वियना दौरे पर पीएम मोदी आज यानी बुधवार को ऑस्ट्रिया गणराज्य के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलेन से मुलाकात करेंगे। साथ ही वह ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर के साथ भी बातचीत करेंगे। पीएम मोदी और चांसलर नेहमर भारत-ऑस्ट्रिया के शीर्ष उद्यमियों की बैठक को भी संबोधित करेंगे। मोदी वियना में भारतीय समुदाय के लोगों से भी बातचीत करेंगे।

Read More : Mohammed Siraj Latest News: ‘मियां भाई’ मोहम्मद सिराज पर मेहरबान तेलंगाना की रेड्डी सरकार.. CM ने किया सरकारी नौकरी और प्लॉट देने का ऐलान

पीएम मोदी की यात्रा से रिश्ते होंगे मजबूत

पीएम मोदी की इस यात्रा से भारत और ऑस्ट्रिया के बीच रिश्ते और मजबूत होंगे। भारत और ऑस्ट्रिया के बीच नेताओं, मंत्रियों और सांसदों के स्तर पर यात्राओं का नियमित आदान-प्रदान होता रहा है। पीएम मोदी से पहले इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री के रूप में 1971 में ऑस्ट्रिया की अपनी पहली यात्रा की थी। इसके बाद 1980 में तत्कालीन ऑस्ट्रियाई चांसलर ब्रूनो क्रेस्की की भारत यात्रा हुई थी। वर्ष 1983 में इंदिरा गांधी की ऑस्ट्रिया की दूसरी यात्रा के बाद 1984 में तत्कालीन ऑस्ट्रियाई चांसलर फ्रेड सिनोवाट्ज़ की भारत यात्रा हुई थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button