MP Congress Meeting: लगातार दो चुनावों में हार के बाद अब कांग्रेस कर रही ये खास तैयारी, एक साथ बनाई सात कमेटी, जानें क्या होगा इनका काम?

भोपालः Congress formed seven committees विधानसभा और लोकसभा में बड़ी हार के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी अब अपने संगठन से फिर से मजबूत बनाने की तैयारी में जुट गई है। इसी बीच अब कांग्रेस ने 7 अलग-अलग समितियां बनाई है। इन समितियों को विचारधारा और प्रशिक्षण समिति, संगठन की मजबूती विस्तार, सहभागिता और समन्वय समिति, कार्यक्रम क्रियान्वयन निगरानी समिति, मोर्चा संगठन मजबूत समिति, संगठन पारदर्शिता और अनुशासन समिति, महिला भागीदारी और कोर वोट बैंक समिति और संसाधन समिति नाम दिया गया है।
Congress formed seven committees दरअसल, मध्यप्रदेश कांग्रेस बड़ी बैठक कर रही है। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही सात समितियों का भी गठन किया गया है। समिति के सदस्य राउंड टेबल पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा प्रदेश के मुद्दों को लेकर आंदोलन की भी रणनीति बनाई जाएगी।
लोकसभा चुनाव में हारे प्रत्याशियों से की थी चर्चा
गौरतलब है कि जून के आखिरी सप्ताह में ओडिशा के सांसद सप्तगिरि उल्का और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी भोपाल आए थे। इन नेताओं ने दो दिन राजधानी में रहकर लोकसभा चुनाव में हारे हुए प्रत्याशियों और पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्यों से चर्चा की थी। ऐसे में अब एक बार फिर कांग्रेस की बैठक हो रही है। इसे कई मायनों में खास माना जा रहा है।