I.N.D.I.A Alliance Meeting Today: कांग्रेस की बैठक के अंदर की खबर…, सामने आए Exit Poll को लेकर कांग्रेस नेताओं ने आलाकमान से कही ये बात
भोपाल : I.N.D.I.A Alliance Meeting Today लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान खत्म हो चुका है। पूरे देश में 7 चरणों में मतदान कराए गए जिसमें जनता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, अब एग्जिट पोल भी सामने आ चुके हैं, जिसमें एनडीए गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलते हुए दिखाई दे रहा है। वहीं, इंडिया गठबंधन ने आज मतगणना और एग्जिट पोल को लेकर अहम बैठक बुलाई थी। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी सहित पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हुए। अब बैठक के बाद एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है।
I.N.D.I.A Alliance Meeting Today मिली जानकारी के अनुसार इंडिया गठबंधन की बैठक में आलाकमान ने पीसीसी चीफ और नेता प्रतिपक्ष से बात कर रूझान जानने की कोशिश की, साथ ही एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया भी मांगी। बैठक में मौजूद सभी कांग्रेस नेताओं ने एग्जिट पोल को सिरे से नकार दिया है। बैठक में शामिल कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इसबार का चुनाव जनता ने लड़ा है।
वहीं, मध्यप्रदेश के नेतृत्व ने आलाकमान के सामने दावा करते हुए कहा कि इस बार हम 6 से 7 सीटें जीतेंगे और चार से पांच सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। कांग्रेस नेतृत्व ने सभी पीसीसी चीफ से पूछा किस राज्य में कितनी सीट आ रही है तो सभी पीसीसी चीफ और पदाधिकारियों ने एग्जिट पोल के उलट जवाब दिया।
बता दें कि सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग के बीच शनिवार को INDIA ब्लॉक की बड़ी बैठक दिल्ली में हुई। इसके बाद गठबंधन के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव 2024 में 295 सीट से ज्यादा जीतेगा। ये बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर हुई थी।