CM Mohan Yadav On Rahul-Priyanka : राहुल रायबरेली से हारेंगे चुनाव, प्रियंका हो गई रण-छोड़, सीएम डॉ मोहन यादव ने गांधी परिवार पर साधा निशाना

भोपाल : CM Mohan Yadav On Rahul-Priyanka : कांग्रेस ने अंतिम समय में पत्ते खोलते हुए रायबरेली और अमेठी सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी किशोरी लाल शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। राहुल गांधी को रायबरेली से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम यादव ने राहुल गांधी पर तंज कस्ते हुए कहा कि, रायबरेली से राहुल गांधी चुनाव हारेंगे। इतना हुई नहीं सीएम यादव ने प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, प्रियंका गांधी रण के पहले ही रणछोर हो गई है।
अमेठी से हारकर केरल तक भागे थे राहुल गांधी
CM Mohan Yadav On Rahul-Priyanka : मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी पारी को लेकर जिस ढंग से वातावरण बना है, यही कारण है कि कांग्रेस पहले तो तय नहीं कर पा रही थी कि क्या करना चाहिए? राहुल गांधी पिछली बार अमेठी से हारकर केरल तक भागे थे। वायनाड से हार की आशंका मानकर पहले अमेठी का मन बनाते रहे, फिर स्मृति जी ने जो 5 साल तक काम किया है। पिछले चुनाव में 5 विधानसभा में 4 में जमानत जब्त कराई। जिस ढंग से मैं अभी वहां दौरा करके आया हूं। नामांकन भराने मैं स्वयं गया था।
मोदीमय हुए यूपी का माहौल
CM Mohan Yadav On Rahul-Priyanka : यूपी का माहौल मोदीमय हो चुका है। हम पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ने जा रहे हैं। अमेठी की बजाए रायबरेली से वो लड़ने जा रहे हैं तो रायबरेली की जनता उनका इंतजार कर रही है। कांग्रेस ने जितने विकास में अवरोध पैदा किए, पीएम मोदी के बारे में जितनी हल्की बातें की उन सभी बातों का कांग्रेस को हिसाब देना पड़ेगा। निश्चित ही रायबरेली से भी राहुल गांधी जी की हार होने वाली है। प्रियंका गांधी ने तो पहले ही हमारी भाषा में कहे तो रण के पहले ही रण-छोड़ हो गई।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
कपड़ा निकालने गई थी तभी करेंT के चपेT में आने से मौT
सबका संदेश चैनल को FREE में सब्सक्राइब करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे👉https://www.youtube.com/channel/UC1_h_FlUBnASztCZ2Fhb2Fg?sub_confirmation=1