Uncategorized

‘चलो जल्दी कमरे में चलते हैं, मेरे को…’, दूल्हे की बात सुन ठनका दुल्हन का माथा, मंडप में ही कर दिया शादी से इनकार

नई दिल्लीः  Bride Deny to Marriage on Mandap मंडप में सात फेरों की सभी तैयारियां हो गई थी। उसके पहले की रस्में पूरी की जा रही थी। इसी दौरान दूल्हे ने कुछ ऐसे हरकत कर दिया, जिससे दुल्हन गुस्सा हो गई और शादी तोड़ने का ऐलान कर दिया। दुल्हन को मनाने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं मानी और बारात बेरंग लौट गई। अब पुलिस से शिकायत कर दूल्हे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पूरा मामला बुंदेलखंड के महोबा का है।

Read More : Sagar Lok Sabha seat: सागर लोकसभा सीट पर 1996 से है भगवा का वर्चस्व, क्या इस बार कांग्रेस दे पाएगी टक्कर? जानें क्या है जनता मूड 

Bride Deny to Marriage on Mandap मिली जानकारी के अनुसार श्रीनगर थाना क्षेत्र के केमाहा गांव में रहने वाले हल्के अहिरवार की बेटी करीना का विवाह मध्य प्रदेश के छतरपुर जनपद अंतर्गत नौगांव थाना क्षेत्र के पनपुरा गांव में सुनील कुमार के बेटे दीपक के साथ तय हुआ था। 25 अप्रैल को दीपक बारात लेकर गांव पहुंचा जहां जयमाला के साथ अन्य विवाहिक रस्में चल रही थी। मगर तभी दूल्हे की एक हरकत ने शादी समारोह में विघ्न डाल दिया है।

Read More : Lok Sabha Chunav 2024 : CEC की बैठक में अमेठी-रायबरेली को लेकर नहीं बनी बात, अब खड़गे लेंगे अंतिम फैसला

शादी की दौरान मंडप के नीचे फेरों की रस्म अदा होने पर शराबी दूल्हे ने दुल्हन की बुआ के साथ छींटाकसी की हरकत कर कमरे में चलने की बात कर दी। इसके बाद नई नवेली दुल्हन आग बबूला हो गई और उसे उसने शादी से साफ इनकार कर दिया। दुल्हन की नाराजगी के बाद विवाह कार्यक्रम की सारी रस्में रोक दी गई। फिलहाल मामला पुलिस तक जा पहुंचा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button