कलेक्टर की अध्यक्षता में जीवनदीप समिति के कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न

कलेक्टर की अध्यक्षता में जीवनदीप समिति के कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न
मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़-एवं जीवनदीप समिति के अध्यक्ष डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे की अध्यक्षता में आज जिला चिकित्सालय के सभाकक्ष में जीवनदीप समिति के कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उन्होने जीवनदीप समिति के कार्यकारिणी समिति के कार्यो और उन्हे दी गई जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी
प्राप्त की। बैठक में उन्होने चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती मरीजों और उपचार हेतु जिला चिकित्सालय आने वाले आम लोगों से कुशल व्यवहार करने के लिए चिकित्सकों को निर्देश दिये। बैठक में उन्होने चिकित्सालय परिसर की साफ-सफाई नियमित रूप से कराने, रंगरोगन कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होने दवाईयों की उपलब्धता, वितरण, मरीजों को भोजन के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इसके पूर्व उन्होने जिला चिकित्सालय का भ्रमण कर साफ-सफाई, रंगरोगन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एचके शर्मा, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डाॅ. आर.के. भुआर्य, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री उत्कर्ष तिवारी, निश्चिेतना विशेषज्ञ डाॅ. श्रीमती रश्मि भुरे सहित अन्य चिकित्सक एवं कार्यकारिणी समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100