छत्तीसगढ़
UPSC में चयन की फैलाई झूठी खबर, 3 गिरफ्तार:मुंगेली कलेक्टर ने खिलाई मिठाई और दी शाबाशी, इनाम के लालच में खुल गई पोल
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक युवक ने UPSC में अपने चयन की झूठी खबर फैला दी। प्रशासन को भी गुमराह किया। 120वीं रैंक हासिल करने की जानकारी देकर कलेक्टर राहुल देव से शाबाशी ली और मिठाई भी खाई।